Hindi NewsBihar NewsMunger NewsFlood Threat Looms on Mangarh-Singhiya Road Despite Decrease in Ganga Water Level
मानगढ़-सिंघिया सड़क के उपर से अब बह रहा बाढ़ का पानी
मानगढ़-सिंघिया रोड पर सोती नदी पुल से आगे कटाव का खतरा बढ़ रहा है। गंगा के जलस्तर में कमी आई है, लेकिन मानगढ़-सिंघिया के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। तीन पंचायतों को जोड़ने वाली...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 26 Sep 2024 12:32 AM
धरहरा, एक संवाददाता। मानगढ़-सिंघिया रोड में सोती नदी पुल से आगे की मुख्य सड़क पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद भी मानगढ़-सिंघिया के टाल क्षेत्र ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है। धरहरा प्रखंड के तीन पंचायतों हेमजापुर, शिवकुंड एवं वाहाचौकी को जोड़ने वाली मानगढ़-सिंघिया पथ के उपर से पानी अब भी बह रहा है। सड़क का दोनों किनारा क्षतिग्रस्त हो गया है। लोग खतरे के बीच इस सड़क से आवागमन कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।