सीओ ऑफिस के दलालों की पहचान कर उन पर कठोर कार्रवाई करें: डीएम
फोटो: मुंगेर-19, शुक्रवार को अपने निरीक्षण दौरा में सदर अंचल कार्यालय में अधिकारियों से जानकारी लेते एवं निर्देश देते मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमा

मुंगेर, एक संवाददाता। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी अंचल कार्यालयों में बिचौलियों और दलाली के धंधे की सूचना को लेकर भी अपनी सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, ऐसे दलालों की पहचान कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यालय में भ्रष्टाचार को प्रश्रय ना मिले। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सभी सीओ इसका ध्यान दें, वर्ना उनपर कार्रवाई तय है। जिलाधिकारी ने अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी से यह भी कहा कि, राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों को सीधे मिले, इसके लिए शिविरों में अधिकतम उपस्थिति और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
डीएम ने संचिकाओं, दस्तावेजों तथा कार्यालयीय प्रक्रियाओं को देखा और सभी अधिकारियों को आवश्यक सख्त निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता मनोज कुमार एवं उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी से दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं म्यूटेशन से जुड़े मामलों की जानकारी ली। वे इन मुद्दों पर अंचलाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी से नाराज दिखे और अंचलाधिकारी को फटकार लगाई। उन्होंने अंचलाधिकारी को प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले अंचल स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। भूमि विवाद मामलों पर सख्ती: जिलाधिकारी ने भूमि विवाद से जुड़े मामलों की जांच के दौरान इसके निष्पादन की स्थिति पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया, ताकि ऐसे मामलों का समाधान अंचल स्तर पर ही किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने भूमि से संबंधित सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित सरकार आपके द्वार सह विशेष विकास शिविरों में आने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड एवं ई-श्रम कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की सुविधा शिविर में ही मुहैया कराई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।