Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरDisability Assessment Camp Held for 42 Differently Abled Individuals in Munger

सिविल सर्जन की मौजूदगी में हुई 42 दिव्यांगों का दिव्यांगता जांच

मुंगेर में गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय में दिव्यांगता जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया गया। 42 दिव्यांगों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई। इसमें हड्डी, नेत्र और मानसिक बीमारी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 19 Sep 2024 06:44 PM
share Share

मुंगेर, निज संवाददाता : दिव्यांगों का दिव्यांगता जांच के लिए गुरूवार को सिविल सर्जन कार्यालय में मेडिकल बोर्ड आयोजित किया गया। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा की मौजूदगी में आयोजित बोर्ड में 42 दिव्यांगों का दिव्यांगता जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया। बोर्ड में हड्डी के 31, नेत्र के 07 और मानसिक बीमारी से ग्रसित 05 मरीजों के दिव्यांगता की जांच की गई। दिव्यांगता जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रईस, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. निरंजन कुमार और फिजिशियन चिकित्सक डा. रमण द्वारा किया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि प्रत्येक रविवार को मेडिकल बोर्ड गठित कर दिव्यांगता जांच की जाती है। ऑनलाइन आवेदन कर अभ्यर्थी बोर्ड में दिव्यांगता जांच करवा कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें