Dengue Awareness Rally Held on National Dengue Day in Munger राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकली जागरूकता रैली, बचाव के प्रति किया जागरूक, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDengue Awareness Rally Held on National Dengue Day in Munger

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकली जागरूकता रैली, बचाव के प्रति किया जागरूक

मुंगेर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली की शुरुआत सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने की। छात्राओं ने डेंगू से बचाव के स्लोगन और पम्पलेट्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 17 May 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकली जागरूकता रैली, बचाव के प्रति किया जागरूक

मुंगेर, निज संवाददाता । राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जिला मलेरिया कार्यालय से निकली जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा तथा जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. राम प्रवेश प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जागरूकता रैली में शामिल एएनएम प्रशिक्षण स्कूल की छात्राएं डेंगू से बचाव संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां और पोस्टर लिए नारेबाजी करते हुए शहर भ्रमण किया। रैली में शामिल छात्राएं डेंगू से बचाव का पम्पलेट आम लोगों के बीच वितरित कर ही थी। जागरूकता रैली को रवाना करने से पूर्व सिविल सर्जन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है।

इस वर्ष डेंगू दिवस का थीम चेक, क्लीन, कवर, स्टेप टू डिफिट डेंगू है। जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. राम प्रवेश ने कहा कि डेंगू का लार्वा जमे हुए साफ पानी में ही पनपता है। ऐसे में डेंगू से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग अपने घर के आस पास दो दिन से अधिक पानी का जमाव नहीं होने दें, दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग करें। बरसात के समय डेंगू की संभावना अधिक रहती है, ऐसे में बचाव के प्रति सजग रहना आवश्यक है। इस अवसर पर पंकज कुमार प्रणय, राज कुमार प्रसाद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।