Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरBicycle Thefts Surge at Jamalpur Rail Engine Factory Amid CCTV Surveillance

जमालपुर कारखाने से फिर हुई दो पहिया वाहन चोरी, मामला दर्ज

जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में बाइक चोर की सक्रियता बढ़ गयी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 19 Sep 2024 06:43 PM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में बाइक चोर की सक्रियता बढ़ गयी है। आरपीएफ पुलिस और कारखाना प्रशासन की सीसीटीवी कैमरे की नजर से बचकर चोर लगातार बाइक की चोरी को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। गुरुवार को मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कलारामपुर निवासी गुरुदेव मंडल का पुत्र विवेक कुमार ने ईस्ट कॉलोनी थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी की घटना दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि गत 13 सितंबर को कारखाना के जीआइएफ के पीछे वाहन स्टैंड में हिरो पैसेन प्रो बीआर08 के 0642 नंबर का बाइक लगाया था। ड्यूटि के बाद स्टैंड आया तो देखा कि बाइक गायब है। काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। हालांकि थाने में आवेदन देने में देरी हुई है। इधर, एसएचओ एसके मिश्रा ने बताया कि बाइक चोरी की घटना के दिन कोई सूचना नहीं दी गयी। सात दिनों के बाद सूचना मिली है। अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। गौरतलब है कि जमालपुर कारखाना परिसर में बीते एक माह में अबतक चार बाइक की चोरी हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें