Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरBank Employee Accused of 9 9 Lakh Fraud in Bihar

बैंक कर्मी पर 9 लाख रुपये ठगी करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

तारापुर के धौरी गांव निवासी अमरनाथ पासवान ने बैंक कर्मी गुलशन कुमार पर 9 लाख 90 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। गुलशन ने अमरनाथ की मां को अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर पैसे ट्रांसफर करने को कहा था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 19 Sep 2024 06:31 PM
share Share

तारापुर, निज संवाददाता। हरपुर थाना के धौरी गांव निवासी अमरनाथ पासवान ने घोरघट निवासी बैंक कर्मी गुलशन कुमार पर 9 लाख 90 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए तारापुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना में दिये आवेदन में अमरनाथ पासवान ने बताया है कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट निवासी गुलशन कुमार जो अभी इंडियन ओवरसीज बैंक रक्सौल में कार्यरत है। वर्ष 2022 में मुंगेर में कार्यरत थे। मेरी मां कौशल्या देवी को दूसरे बैंक से अधिक ब्याज दिलाने का प्रलोभन देकर अपनी पत्नी लता कुमारी के नाम से रुपये आरटीजीएस करने एवं उसे बैंक में जमा कर देने की बात कही। रिश्तेदार होने की वजह मां गुलशन की बात में आ गई और कैनरा बैंक तारापुर शाखा से 9 लाख 90 हजार रुपये 17 फरवरी 2022 को गुलशन के बताये अनुसार उसकी पत्नी लता कुमारी को आरटीजीएस कर दी।

जब हमलोगों ने संबंधित बैंक से जानकारी ली तो रुपये बैंक में जमा नहीं किये जिने का मामला सामने आया। हमलोग गुलशन पर रुपये वापस करने का दवाब बनाया लेकिन अबतक वापस नहीं किया है। तारापुर थाना में 24 जून को इस संबंध में आवेदन देने पर मौजूद पदाधिकारियों ने गुलशन से पुछताछ की तो 23 अगस्त तक सारा रुपया वापस कर देने की बात लिखित रूप से दी। 22 अगस्त क़ो मेरे मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज कर उसने कहा कि आपलोग थाना या फिर कहीं जाएं कोई फायदा नहीं है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

सास में भी की है ठगी: नयारामनगर थानान्तर्गत कलारामपुर निवासी रिटायर्ड एएसआई इन्द्रदेव पासवान की पत्नी कल्याणी देवी ने अपने दामाद गुलशन कुमार पर पति की मौत के बाद उनके बैंक एकाउंट से 20 लाख रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर फिक्सड डिपॉजिट कराने तथा पेंशन एकाउंट पर 2 लाख रुपया का लोन उठा लेने की साइबर फ्रॉड करने की शिकायत साइबर थाना में तीन जुलाई को दर्ज कराई थी।

----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें