Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीTragic Drowning Incident in Sukulpakhar Young Man Slips into Sikrahna River

सिकरहना नदी में युवक डूबा, लापता

सुगौली के कचहरिया टोला में एक युवक, नरेन्द्र सहनी, गुरुवार सुबह शौच करने के बाद सिकरहना नदी में डूब गया। पैर फिसलने से गहरे पानी में गिरने पर स्थानीय लोगों ने हो हल्ला मचाया। प्रशासन की मदद से खोजबीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 19 Sep 2024 06:37 PM
share Share

सुगौली। थाना के सुकुलपाकड़ पंचायत के कचहरिया टोला गांव में गुरुवार सुबह सिकरहना नदी में एक युवक डूब गया। युवक कचहरिया टोला के वार्ड-12 निवासी महेश सहनी का पुत्र नरेन्द्र सहनी बताया जाता है। घटना के समय युवक शौच करने के लिए घर से निकला था। उस समय शौच के बाद नदी के तरफ जाने के क्रम में पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने से डूबने की बात बताई जाती है। शौच के लिए अन्य लोगों ने डूबते देख हो हल्ला मचाया। सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी।

खत्म हुआ बोट का पेट्रोल : सूचना पर पहुंचे स्थानीय मुखिया अशफाक अहमद ने युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाने के लिए सीओ को सूचना दी। मुखिया के प्रयास से स्थानीय गोताखोरों ने भी बड़ी देर तक प्रयास किया। जिसके बाद आयी एसडीआरएफ की टीम की दो बोट कुछ देर की खोज के बाद पेट्रोल के अभाव में करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय खड़ी रही। चालक ने बताया कि दोनों बोट के लिए दस दस लीटर पेट्रोल मिला था जो खत्म हो गया। इसको लेकर सीओ कुंदन कुमार ने बताया कि पेट्रोल भेजा जाएगा। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त था। डूबने की सूचना पर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा। पूरा गांव के ग्रामीण सभी महिला व पुरुष नदी किनारे डटे रहे। अभी तक खोज रुके होने से शव बरामद नहीं हुआ है। मृतक छह भाइयों में तीसरे नम्बर पर है। उसके दो बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है। उसके पिता महेश सहनी ने बताया कि सुबह शौच करने के बाद नदी की ओर जाने के दौरान पैर फिसलने से नदी में डूब गया है। पूर्व सरपंच रविन्द्र सहनी ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों के बड़े प्रयास के बाद भी युवक का पता नहीं मिल पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें