Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीSSB Arrests Two Criminals with Illegal Firearm Near India-Nepal Border

बाइक से जा रहे थे दोनों,दो मोबाइल व चार सिम भी जब्त

सशस्त्र सीमाबल की टीम ने मंगलवार रात परसा गांव के पास दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो मोबाइल और चार सिमकार्ड मिले। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान विकास कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 18 Sep 2024 05:24 PM
share Share

कुण्डवा चैनपुर,निसं। सशस्त्र सीमाबल बीसवीं वाहिनी कुण्डवा चैनपुर बीओपी पर तैनात जवानों ने मंगलवार शाम भारत नेपाल सीमा पर स्थित परसा गांव के समीप से देशी कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी रात्री के नौ बजे के करीब हुई। गश्ती दल का नेतृत्व एसएसबी इंस्पेक्टर अजीत सिंह कर रहे थे। श्री सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बाइक से भारत मे घुसकर किसी आपराधिक योजना को अंजाम देने वाले हैं।सूचना पर गश्तीदल का गठन कर नाका लगाई गयी थी। रात्री नौ बजे के करीब एक बाइक से दो लोग आते दिखे। दोनों को रोककर जब जांच किया गया तो उनके पास से एक देशी पिस्टल,दो मोबाइल व चार सिमकार्ड बरामद हुआ। गिरफ्तार युवकों की शिनाख्त विकास कुमार ग्राम पुरनहिया कोठी थाना घोड़ासहन व दूसरा औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के धनहरा निवासी सचिन तिवारी के रूप मे की गयी है। दोनों को पूछताछ के बाद कुण्डवा चैनपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें