Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीNew SP Swarn Prabhat Inspects Indo-Nepal Border to Combat Smuggling and Crime

एसपी ने लिया जायजा

पूर्वी चंपारण के नव नियुक्त पुलिस कप्तान एसपी स्वर्ण प्रभात ने भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण किया। उन्होंने तस्करी और अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। एसपी ने बैठक में शराब और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 19 Sep 2024 07:04 PM
share Share

रक्सौल। पूर्वी चंपारण जिला के नव पदस्थापित पुलिस कप्तान एसपी स्वर्ण प्रभात ने इंडो नेपाल बॉर्डर का जायजा लिया। उन्होंने आईसीपी के पास निर्माणाधीन हरैया थाना भवन के साथ पंटोका बॉर्डर से जुड़े सभी संवेदनशील पोस्ट व स्थानों का भौतिक अवलोकन के साथ निरीक्षण किया। इसके साथ ही भारत-नेपाल सीमा प्रवेश द्वार वाले मैत्री पुल व आइसीपी पहुंच कर यहां सीमा की भोगौलिक स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने तस्करी, विदेशी घुसपैठ व अपराध गतिविधि पर नियंत्रण को लेकर पुलिस अधिकारियों को विभिन्न विन्दुओं पर निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री प्रभात के साथ रक्सौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। बॉर्डर का निरीक्षण के बाद एसपी ने समीक्षात्मक बैठक किया। अनुमंडल पुलिस मुख्यालय स्थित डीएसपी कार्यालय कक्ष में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक किया जिसमें नेपाल की खुली सीमा होने के कारण पुलिसिया कार्य में आने वाले चुनौतियों के अलावे शराब और ड्रग्स की तस्करी पर रोकथाम के लिए ठोस रणनीति के साथ काम करने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए एसपी श्री प्रभात ने कहा कि शराब व ड्रग्स की तस्करी पर हर हाल में लगाम लगाना है। इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को तैयार होकरछापेमारी में तेजी लाये।

इसके साथ ही, वैसे लोगों को चिन्हित करें जो इस अवैध धंधे में शामिल है व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इसे संरक्षण देते है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवायी करे। ड्रग्स और शराब के धंधे से जूड़े छोटे कारोबारियों की जगह वैसे बड़े माफियाओं को टारगेट करे जिससे इस तरह के अवैध धंधे पर पूरी तरह से लगाम लग सके।

उन्होंने जाली नोट, आतंकी गतिबिधि के साथ अपराधी घुसपैठ को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश देते सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच आपसी समन्वय व टीम वर्क के तहत कड़ी नजर रखने की आवश्यकता पर बल दिया व सभी को साफ शब्दों में चेताया की कर्तब्य में लापरवाही वरतने वालों को बक्शा नहीं जायेगा।

इस अवसर पर रक्सौल डीएसपी श्री कुमार, रक्सौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा, हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार, नकरदेई थानाध्यक्ष राम शरण प्रसाद, भेलाही थानाध्यक्ष नीतिन कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पाण्डेय, पलनवा थानाध्यक्ष आरके महतो सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें