कलश यात्रा में 1001 कन्याएं हुई शामिल
केसरिया।निज संवाददाता प्रखण्ड के ताजपुर पटखौलिया स्थित राधे-कृष्ण मठ परिसर में गुरुवार से पाँच
केसरिया।निज संवाददाता प्रखण्ड के ताजपुर पटखौलिया स्थित राधे-कृष्ण मठ परिसर में गुरुवार से पाँच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतष्ठिा महायज्ञ की शुरुआत की गई। प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ इस महायज्ञ का भव्य शुभारंभ किया गया। मठ परिसर से गाजा-बाजा, घोड़ा, दर्जनों वाहनों के काफिया के साथ निकली कलश यात्रा ताजपुर पटखौलिया, रामपुर, सुन्दरापुर होते हुए सतरघाट स्थित गंडक नदी पहुँची। जहाँ यज्ञाचार्य पंडित रामप्रकाश मश्रि गर्ग व अन्य वद्विान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद महायज्ञ के मुख्य यजमान भारत उत्थान संघ के चेयरमैन सह मुंबई उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता ताजपुर पटखौलिया निवासी राकेश कुमार सिंह व उनकी पत्नी साधना सिंह ने नदी से जल भर यज्ञस्थल के लिए प्रस्थान किये।
मुख्य यजमान के साथ कलशयात्रा में 1001 कन्याओं ने भाग लिया। मुख्य यजमान श्री सिंह ने बताया कि महायज्ञ के अंतिम दिन 19 मई को मठ में राधे-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा जयपुर से मंगाई।गई है। यह विशेष प्रकार के पत्थर से नर्मिति है। कलश यात्रा में पप्पू सिंह, विकास कुमार सिंह उर्फ नप्पिू सिंह, पूर्व मुखिया रिंकू कुमारी, पीताम्बर राम, संजय कुमार यादव, रामबहादुर राय, मंजय पासवान, कुन्नू सिंह, मणिभूषण ठाकुर, मिठू सिंह, मंटू सिंह, छोटू सिंह, किशन सिंह, विनोद राय सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।