सिपाही भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई
बिहार के मोतिहारी में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। 6815 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 5230 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। कुछ प्रश्न...
मोतिहारी,निप्र। केंद्रीय चयन परिषद के तत्वावधान में जिले के 19 केंद्रों पर छठे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को आयोजित की गयी। इस दौरान, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। एडमिट कार्ड में लगे फोटो व हस्ताक्षर व परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी के फोटो व हस्ताक्षर में अंतर पाया गया। वह दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहा था। केंद्राधीक्षक लाल बाबू साह के अनुसार, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रॉबिन, ग्राम चिंतामनचक, पो. गोपासा शेखपुरा , थाना पंडारक जिला पटना निवासी बताया। वह परीक्षार्थी अखिलेश कुमार, ग्राम लोदीपुर वैशाली की जगह परीक्षा दे रहा था। उसे नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, जिस परीक्षार्थी की जगह वह परीक्षा दे रहा था उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। उन्होने बताया कि मामले में एफआईआर के लिए नगर थाने में आवेदन दिया गया है। परीक्षा एक पाली में अपराह्न 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गयी। सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
परीक्षा में शामिल हुए 6815 परीक्षार्थी:
परीक्षा के लिए शहर में 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। यहां कुल 12045 में 6815 परीक्षार्थी शामिल थे। जबकि 5230 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। जबकि एक परीक्षार्थी निष्कासित हुआ। इनमें, जीवन पब्लिक स्कूल में 500 में 299, ए एन कॉलेज में 500 में 289, सीएमजे में 500 में 287, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 1000 में 572, मंगल सेमिनरी में 600 में 355, पॉलिटेक्निक कॉलेज में 800 में 461, डॉ.श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में 600 में 286, कैंब्रीज इंटरनेशनल स्कूल में 400 में 214, मॉर्डन पब्लिक स्कूल में 400 में 233, एमएस कॉलेज में 1000 में 562, एलएनडी कॉलेज में 900 में 523, जिला स्कूल में 800 में 450, दिलली पब्लिक स्कूल में 500 में 289, गोपालसाह उच्च विद्यालय में 800 में 456, एसएनएस कॉलेज में 800 में 452, बीडी वर्ल्ड में 400 में 228, पीयूपी कॉलेज में 600 में 328, प्रभावती गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय में 450 में 266, मुजीब कन्या उच्च विद्यालय में 495 में 265 परीक्षार्थी थे।
केमेस्ट्री व करेंट अफेयर्स के कुछ प्रश्नों ने उलझाया:
परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थियों के चेहरे पर मिला-जुला भाव दिख रहा था। परीक्षार्थियों का कहना था कि 100 अंक के प्रश्न पूछे गये थे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे। कुछ परीक्षार्थियों के अनुसार रसायन शास्त्र व करंट अफेयर्स प्रश्न थोड़े मुश्किल थे, जिसका जवाब देने में परेशानी हुई। पटना से आये अभिषेक ने बताया कि कुल 100 अंक के प्रश्न थे। इसमें केमेस्ट्री के प्रश्न थोड़े टफ थे। जिसका जवाब देने में समस्या आयी। वहीं, हाजीपुर से आये रविकांत ने बताया कि पेपर अच्छा गया है। तैयारी पूरी की थी। बहुत मुश्किल नहीं हुई। जबकि, पटना से आये दीपू कुमार ने बताया कि पेपर मॉडरेट था। प्रश्न बहुत आसान नहीं था। जिसने पूरी तैयारी की थी, उसने अच्छे से जवाब दिया है। इधर, पटना से आये रोहित कुमार ने बताया कि केमेस्ट्री व करंट अफेयर्स के प्रश्न कुछ प्रश्न मुश्किल थे।
पूरी तरह से फ्रिस्किंग के बाद ही मिला प्रवेश:
पूरी तरह फ्रिस्किंग के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों के ई एडमिट कार्ड पर छपे फोटो व पहचान पत्र के साथ मिलान किया जा रहा था। महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की गयी थी। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर,घड़ी आदि ले जाने पर पाबंदी थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर व सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था।
सुबह से ही सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की थी भीड़:
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सुबह 9:30 बजे से प्रवेश की अनुमति दी गयी थी। लेकिन प्राय: सभी परीक्षा केंद्रो पर सुबह 5:30 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचना शुरू हो गये थे। अच्छी खासी संख्या में महिला परीक्षार्थी भी पहुंचे थे। सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों पर इंट्री ली गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।