Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीCleanliness Drive Launch in Chandrahia Celebrates 10 Years of Swachh Bharat Mission

विचार व्यवहार संस्कार को स्वच्छ बनाएं तभी स्वच्छता का लक्ष्य होगा हासिल : सांसद

मोतिहारी के चंद्रहिया में 17 सितंबर को स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि समाज में स्वच्छता लाने के लिए हर व्यक्ति को अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा। स्वच्छता पखवाड़ा 2...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 18 Sep 2024 05:49 PM
share Share

मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े ऐतिहासिक स्थल चंद्रहिया में जिला प्रशासन की ओर से 17 सितम्बर को स्वच्छता कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने विचार व्यवहार व संस्कार में स्वच्छता लानी होगी तभी हमारा समाज और देश स्वच्छ बनेगा। उन्होंने कहा कि कूड़ा हटाने और झाड़ू लगाने के कार्य में तो सभी लोग लगे हुए हैं परंतु वास्तविक स्वच्छता तो हमारे अंदर से आएगी जो हमारे व्यवहार से परिलक्षित होती है। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव व उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाने को लेकर स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान जिले में विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से प्रतिदिन विविध कार्यक्रम चलाए जाएंगे। सांसद ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यहां से जीविका दीदी की ओर से आयोजित स्वच्छता रैली को भी हरी झंडी दिखाई गई।

चंद्रहिया स्थित हाई स्कूल के प्रांगण आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, आपूर्ति, जीविका, आईसीडीएस सहित विभिन्न विभागों के सरकारी स्टाल लगाए गए थे । जहां विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों ने उपस्थित जन समुदाय को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी । योजनाओं से संबंधित पैंपलेट का वितरण भी किया गया।

चन्द्रहिया विद्यालय में सांसद ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया। वहां उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी पौधरोपण किया । चन्द्रहिया पंचायत में 1600 परिवार रह रहे हैं। सभी 1600 परिवारों को एक-एक पौधा उपलब्ध करा दिया जाएगा जो खुद लगाकर उसकी देखभाल करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत लाभुकों का वितरण पत्र एवं वैसे लाभुक जिन्होंने अपना आवास पूर्ण कर लिया है, को प्रतीकात्मक रूप से चाबी प्रदान की गई।

इस अवसर पर नगर विधायक प्रमोद कुमार, उप महापौर नगर निगम लालबाबू प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा ,नगर आयुक्त नगर निगम सौरव सुमन यादव, सदर एसडीओ श्वेता भारती, विकास शाखा की प्रभारी पदाधिकारी रश्मि सिंहा,निदेशक डीआरडीए जयराम चौरसिया आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें