Hindi Newsबिहार न्यूज़Mokama firing Bahubali Anant Singh will remain in jail MP MLA rejected by the court

मोकामा गोलीकांड: जेल में ही रहेंगे बाहुबली अनंत सिंह, MP-MLA कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

मोकामा गोलीकांड में बेऊर जेल में बंद पू्र्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह को झटका लगा है। पटना की सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। अब अनंत सिंह को जेल में ही रहना पड़ेगा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधिSat, 15 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
मोकामा गोलीकांड: जेल में ही रहेंगे बाहुबली अनंत सिंह, MP-MLA कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

पटना सिविल कोर्ट के एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत ने शनिवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई करने के बाद खारिज कर दिया। विशेष अदालत ने दो आपराधिक मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई की थी। दोनों आपराधिक मामले पंचमहला थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई 22 जनवरी को दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना से जुड़े थे।

पूर्व विधायक अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने बताया कि दोनों आपराधिक मामले में नियमित जमानत अर्जी दाखिल की गयी थी। पूर्व विधायक ने बाढ़ सिविल कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सरेंडर कर दिया था। न्यायिक दंडाधिकारी ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए बेऊर जेल भेज दिया था। साथ ही मामले की सुनवाई के लिए अभिलेख को पटना सिविल कोर्ट के एमपीएमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भेज दिया था।

विशेष न्यायिक दंडाधिकारी ने दोनों आपराधिक मामले में जमानत खारिज कर दी। इसके बाद अनंत सिंह ने एमपीएमएलए की विशेष अदालत में जमानत अर्जी दायर की थी। विशेष न्यायाधीश ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत खारिज कर दी। दोनों अदालत से जमानत खारिज होने के बाद बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह अब जमानत लेने के लिए पटना हाईकोर्ट जा सकते हैं।

आपको बता दें मोकामा के पंचमहला में फायरिंग मामले में 24 जनवरी को पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। सोनू सिंह की मां उर्मिला सिन्हा की शिकायत पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन के कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें:अनंत सिंह के समर्थकों संग फायरिंग में आरोपी मोनू की तलाश जारी, पुलिस की रेड
ये भी पढ़ें:पूरी दाल ही काली है; अनंत सिंह फायरिंग पर नीतीश पर बरसीं मीसा भारती
ये भी पढ़ें:अनंत सिंह का केस एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर, सोनू-मोनू पर एक और FIR

वहीं, दूसरी तरफ सोनू-मोनू गैंग के सरगना सोनू कुमार को भी पुलिस ने जलालपुर रेलवे हाल्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया था। मोकामा के पंचमहला थाना के नौरंगा-जलालपुर गांव में 22 जनवरी को अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गिरोह के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि दोनों और से एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें