Hindi Newsबिहार न्यूज़MLA become eunuch in Nitishs rule BJP MLA Vinay Bihari video goes viral

'नीतीश जी के राज में विधायक हिजड़ा हो गईल', बीजेपी विधायक विनय बिहारी का वीडियो वायरल

  • बीजेपी विधायक विनय बिहारी का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वे विधायकों के लिए अपशब्द का उपयोग कर रहे हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
'नीतीश जी के राज में विधायक हिजड़ा हो गईल', बीजेपी विधायक विनय बिहारी का वीडियो वायरल

होली में बिहार के विभिन्न जिलों में होली मिलन समारोहों का आयोजन किया गया। इन समारोहों से कुछ ऐसे भी वीडियो आए जो मीडिया की सुर्खियां बने। पश्चिम चंपारण के लौरिया से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनय बिहारी कुछ ऐसा बोल रहे हैं जसकी चर्चा हो रही है। विनय बिहारी ने कहा है कि नीतीश कुमार के राज में विधायक लोग हिजड़ा हो गए। लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले भागलपुर के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे अश्लील होगी गाते सुने गए। गोपाल मंडल के खिलाफ भागलपुर के नवगछिया में एफआईआर भी दर्ज कराया गया।

एक होली मिलन समारोह के दौरान कहते हैं कि वे केवल एक विधायक नहीं, बल्कि हिजड़ा आदमी भी हैं। इसके साथ ही, वे विधायकों के लिए भी अपशब्द कहते हैं। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और लौरिया के भाजपा विधायक विनय बिहारी ने कहा है कि नीतीश राज में बिहार के विधायक हिजड़ा हो गए हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें विधायक विनय बिहारी भोजपुरी में एक दोहा सुना रहे हैं। वे कहते हैं कि पद पक्षी आ क्षेत्र पिंजड़ा हो गईल, नीतीश जी के राज में विधायक लोग हिजड़ा हो गईल। विधायक की इस कहावत पर वहां मौजूद भीड़ जोर जोर से शोर मचाती है। कार्यक्रम का माहौल होली से सराबोर था।

ये भी पढ़ें:होली में प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी धराया, ग्रामीणों ने करा दी शादी

इससे पहले जदयू विधायक गोपाल मंडल का भी होली मिलन समारोह का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे अश्लील हरकत करते दिखे। उन्होंने डांसर का हाथ पकड़कर ठुमके लगाए और उसकी गाल पर पांच सौ का नोट चिपका दिया। इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने एक ऐसा होली गीत गाया कि स्टेज पर मौजूद महिला कलाकार शर्मा गईं और मुंह छिपाने लगीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सफाई भी दी लेकिन थाने में एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें:होली मिलन में अश्लील गीत गाकर फंसे JDU विधायक गोपाल मंडल, FIR दर्ज
ये भी पढ़ें:पानी में... भौजी… एमएलए गोपाल मंडल ने गाया अश्लील गीत; महिला ने मुंह छिपा लिया
ये भी पढ़ें:सिर्फ डांस ही नहीं करता, चुम्मा भी लेता हूं; JDU एमएलए गोपाल मंडल बोले
ये भी पढ़ें:महिला कलाकार की गाल पर नोट चिपकाया और किया डांस, JDU विधायक गोपाल मंडल का अंदाज
अगला लेखऐप पर पढ़ें