Hindi Newsबिहार न्यूज़lover caught while to meet girlfriend on Holi villagers got them married love happened on Instagram Katihar Bihar

होली में प्रेमिका से मिलने गया पकड़ा गया, ग्रामीणों ने करा दी शादी; इंस्टाग्राम पर हुआ लव

  • बिहार के कटिहार में प्रेमिका को हैप्पी होली कहने प्रेमिका के गांव पहुंचा प्रेमी पकड़ा गया। गांव वाले जुट गए, पंचायत बैठी और हो गया चट मंगनी- पट ब्याह। दोनों के बीच सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
होली में प्रेमिका से मिलने गया पकड़ा गया, ग्रामीणों ने करा दी शादी; इंस्टाग्राम पर हुआ लव

होली प्रेम और सद्भाव का त्योहार है। प्रेमी प्रेमिका के लिए होली अपने प्यार को खूबसूरत रंग देने का बेहतरीन मौका होता है जब वे अपनी भावनाओं का गुलाल से माध्यम से इजहार करते हैं। इस मौके को प्रेमी युगल गंवाना नहीं चाहते। बिहार के कटिहार में प्रेमिका को हैप्पी होली कहने प्रेमिका के गांव पहुंचा प्रेमी पकड़ा गया। गांव वाले जुट गए, पंचायत बैठी और हो गया चट मंगनी- पट ब्याह। दोनों के बीच सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गयी। दोनों दो सालों से रिश्ते में थे। मामला रतौरा थाना इलाके के विनोदपुर गांव की है। इस अनोखी शादी की जोर शोर से चर्चा हो रही है।

जानकारी के मुताबिक कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आ आया है। रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदुर के निवासी लाडो कुमारी और कोढ़ा थाना क्षेत्र के संदलपुर पंचायत के मकईपुर गांव निवासी संजीत कुमार चौहान का प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से इंस्टाग्राम पर चल रहा था। होली के एक दिन पहले संजीत अपनी प्रेमिका से मिलने और हैप्पी होली कहकर बधाई देने के लिए गर्लफ्रेंड के गांव में पहुंच गया। गांव वालों ने दोनों को अकेले में मिलते पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें:उसके साथ हमेशा खुश रहना; बीवी की बेफाई से आहत पति ने लगाई फांसी

थोड़ी देर में ही भीड़ जुट गयी और पूछताछ की गयी तो ग्रामीणों के समक्ष दोनों ने अपनी लव स्टोरी को साझा करते हुए पूरी कहानी बयान कर दी। दोनों ने कहा कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। उसके बाद दोनों परिवारों के लोगों को बुलाकर पंचायत में बैठाया गया।

ये भी पढ़ें:फेसबुकिया प्यार में असम से बिहार पहुंच गई लड़की, शादी के बाद क्यों ले गई पुलिस

पंचायत में फैसला लिया गया दोनों की शादी करा दी जाए। यह भी कहा गया कि लड़के के परिवार द्वारा दहेज की कोई मांग नहीं की जाएगी। लड़की के परिवार वाले जो भी अपनी इच्छा और शक्ति के अनुसार देंगे उसे स्वीकार करना होगा। इसके बाद, गांव के सरस्वती मंदिर में रात में ही उनकी शादी कराई गई। होली को लेकर दुकानें बंद थीं तो सामाजिक प्रयास से हल निकाला गया। एक दुकानदार ने अपनी दुकान खोल कर नए कपड़े दिए और दोनों की शादी कराई गयी। कई गांवों के लोगों ने वर बधु को आशीर्वाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।