गया को दहलाने की माओवादी साजिश नाकाम, 4-4 किलो के 8 IED और 1 हाई एक्सप्लोसिव बम बरामद
- असिस्टेंट कमांडेंट संजीत कुमार पांडेय ने बताया कि जवान लुटुआ थाने से करीब 6 किलोमीटर दूर नागोबार से आगे जंगल में माओवादी विरोधी अभियान चला रहे थे। इस दौरान बम निरोधक दस्ता को संदेह हुआ। मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। जांच के दौरान संदेह सच साबित हुआ।

गया के बांकेबाजार के सुदूर और नक्सली इलाका लुटुआ थाने के नागोबार जंगल में शुक्रवार की देर शाम सीआरपीएफ ने सर्च अभियान के दौरान चार-चार किलो के आठ आईईडी और एक हाई एक्सप्लोसिव बम बरामद किया। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को बरामद किया गया। सुरक्षा बलों ने सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया है। माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। इसी दौरान उनकी बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया। उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने बड़ी साजिश रची थी।
सीआरपीएफ डी/215 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट संजीत कुमार पांडेय ने बताया कि जवान लुटुआ थाने से करीब 6 किलोमीटर दूर नागोबार से आगे जंगल में माओवादी विरोधी अभियान चला रहे थे। इस दौरान बम निरोधक दस्ता को संदेह हुआ। मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। जांच के दौरान संदेह सच साबित हुआ। टीम ने सावधानी के साथ आईईडी को बरामद किया गया। जमीन के अंदर से नक्सलियों ने आईईडी को प्लांट किया था। सभी आईईडी और बम को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया। घटनास्थल नागोबार से आगे जंगल में सिंघवा देवता के पास है। इस कार्रवाई से माओवादियों के मनसूबे को बड़ा धक्का लगा है।
बताया गया है कि हाई एक्सप्लोसिव बम के विस्फोट होने पर 50 मीटर के दायरे में सभी कुछ बर्बाद हो जाता है। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इन बमों को प्लांट किया गया था जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। अभियान के दौरान जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए दैनिक जीवन कार्य में प्रयुक्त होने वाले सामान भी सीआरपीएफ ने बरामद किए हैं। नक्सलियों के साबुन, सर्फ, शैंपू, पाउडर, ब्लाडर, थर्मस आदि सामान जमीन के अंदर से निकाले गए। लुटुआ और सोनदाहा का इलाका नक्सली गतिविधियों को लेकर दशकों से सुर्खियों में रहा है। यही वजह से इन इलाकों में नियमित रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है।