शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीकर हंगामा, मां सरस्वती की प्रतिमा तोड़ी, पोल में बांध कर पिटाई
- घटना की जानकारी मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को कब्जे में लेकर मलयपुर थाना के सुपूर्द कर दिया।आरोपी की पहचान गोरेलाल मांझी पिता प्यारे मांझी के रूप में की गई है। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार कहते हैं कि नशे में युवक द्वारा पूजा पंडाल के पास हंगामा की सूचना मिली थी।
शराबबंदी वाले राज्य बिहार में एक युवक ने शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया। जमुई जिले में इस युवक ने मां सरस्वती की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया। जिले के बरहट के मलयपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा कटौना गांव वार्ड नंबर 6 में शराब के नशे में एक युवक ने मां सरस्वती की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पोल में बांध कर पीटा फिर इसकी सूचना 112 पर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को कब्जे में लेकर मलयपुर थाना के सुपूर्द कर दिया।आरोपी की पहचान गोरेलाल मांझी पिता प्यारे मांझी के रूप में की गई है। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार कहते हैं कि नशे में युवक द्वारा पूजा पंडाल के पास हंगामा की सूचना मिली थी।
पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। नशे में युवक द्वारा प्रतिमा को क्षति पहुंचाने की बात कही जा रही है। जांचोपरांत युवक का शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज न्यायोचित कारवाई करेगी।