आरा में लूटपाट के दौरान CSP संचालक की सिर में गोली मार कर हत्या, SP ने थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड
- मृत सीएसपी संचालक बहोरनपुर थाना के दामोदरपुर गांव निवासी स्व. राजेंद्र राय के 38 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार राय थे। वह दामोदरपुर बाजार में पीएनबी बैंक का सीएसपी केंद्र चलाते थे। दामोदरपुर में उनका मार्केट भी है। उनके भाई भाजपा के नेता हैं।

भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से चार लाख 12 हजार रुपए लूट लिये। विरोध करने पर गोली मार उनकी हत्या कर दी। गौरा बाजार स्थित बैंक से पैसे निकाल कर सीएसपी जाने के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। संचालक के सिर में करीब से गोली मार दी गई थी। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर, लगातार हो रही आपराधिक वारदात को रोकने में विफल रहे बहोरनपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर को सस्पेंड कर दिया गया। एसपी की ओर से इसकी पुष्टि की गयी है। वारदात बहोरनपुर बांध के समीप करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा है।
मृत सीएसपी संचालक बहोरनपुर थाना के दामोदरपुर गांव निवासी स्व. राजेंद्र राय के 38 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार राय थे। वह दामोदरपुर बाजार में पीएनबी बैंक का सीएसपी केंद्र चलाते थे। दामोदरपुर में उनका मार्केट भी है। उनके भाई भाजपा के नेता हैं।
अपाची बाइक सवार दो अपराधियों पर गोली मारने का आरोप लगाया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी चमरपुर गांव की तरफ भाग निकले। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।
आरोपित जल्द गिरफ्तार होंगे
एसपी राज ने बताया कि सीएसपी संचालक से 4 लाख 12 हजार रुपए लूटने की बात सामने आ रही है। सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। उस आधार पर भी अपराधियों पहचान की कोशिश की जा रही है। डीआईयू टीम को भी लगाया गया है। कुछ क्लू मिला है। जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।