Hindi Newsबिहार न्यूज़husband cut nose of wife also attack on face and killed her in bihar jamui district

नाक काटी और आंख फोड़ दी, सीने-हथेली और चेहरे पर भी किया हमला; पति ने पत्नी को क्यों दी दर्दनाक मौत

  • आरोप है कि पति मो. गुलाम अंसारी ने वहीं आकर वारदात को अंजाम दिया। मृतका के चेहरे, आंख, हथेली, पैर, बांह व सीने के पास भी गंभीर वार किए गए हैं। हमलावर ने नाक काट दी और एक आंख भी फोड़ दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, जमुईTue, 4 Feb 2025 07:47 AM
share Share
Follow Us on
नाक काटी और आंख फोड़ दी, सीने-हथेली और चेहरे पर भी किया हमला; पति ने पत्नी को क्यों दी दर्दनाक मौत

बिहार के जमुई जिले में पति ने धारदार हथियार से नृशंस तरीके से सोमवार की भोर में पत्नी की हत्या कर दी। घटना झाझा थाना से करीब डेढ़ किमी दूर सत्तीघाट में हुई। मृतका के शरीर के कई हिस्सों पर जख्म हैं। हत्या के बाद से आरोपी पति फरार है। मृतका जहाना खातून (32 वर्ष) कुछ समय से मायके में ही रह रही थी। आरोप है कि पति मो. गुलाम अंसारी ने वहीं आकर वारदात को अंजाम दिया। मृतका के चेहरे, आंख, हथेली, पैर, बांह व सीने के पास भी गंभीर वार किए गए हैं। हमलावर ने नाक काट दी और एक आंख भी फोड़ दी।

मृतका के पिता मो. रहमुल मियां का कहना है कि उनकी बेटी जहाना खातून की शादी 11 साल पहले झाझा के ही निचली बलियाडीह के मो. गुलाम से हुई थी। मो. गुलाम ने तीन माह पहले जहाना को तलाक दे दिया था। तब से बेटी मायके में रह रही थी। रविवार की रात मो. गुलाम उनके यहां आया और वारदात को अंजाम दिया। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें:आरा में लूटपाट के दौरान CSP संचालक की गोली मार कर हत्या, थानाध्यक्ष सस्पेंड

घटना के मामले में कई सवाल अनसुलझे होने से हत्याकांड की गुत्थी फिलहाल उलझी हुई दिख रही है। हत्या हुई है,यह बात पुलिस भी स्वीकार रही है। किंतु घटनास्थल व हत्या में प्रयुक्त हथियार आदि के पहलू पर पुलिस पूरी तरह आश्वस्त नहीं दिख रही है।

मृतका के शरीर पर पैर से ले चेहरे, आंख,नाक,सीने व होठ आदि पर कई तरह के जख्म के निशान तो जरूर मिले हैं पर ये उतने गहरे नहीं बताए जाते हैं। पुलिस मामले को कई एंगलों पर कस कर खंगालती दिख रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने मृतका के मोबाइल को भी अपने कब्जे में लिया है। बताया जाता है कि मोबाइल का सीडीआर निकाल कर पुलिस के शक के दायरे में आ रहे अन्य चेहरों की भी कुंडली खंगाली जाएगी।

ये भी पढ़ें:चूल्हा-चौका से मना करने पर दो बहनों की पिटाई, रेप की भी कोशिश; बिहार में गुंडई

मृतका को कुल पांच औलादें हैं। इनमें आयशा (3) नामक एक बेटी के अलावा क्रमशपांच, छह,आठ व दस वर्ष के दानिश, इरशाद,दिलसान व दिलखुश नामक चार बेटे हैं। आरोपी गुलाम की बहन की शादी मृतका के परिवार में हुई है। जहाना व कोलकाता में बैग बनाने का काम करने वाले उसके पति गुलाम के बीच कुछ सालों से कुछ खटपट थी। इसका कारण क्या था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें:मां ने एक महीने की बेटी को तालाब में फेंका, चोरी होने की शिकायत लेकर पहुंची थाने
अगला लेखऐप पर पढ़ें