Major reshuffle in Bihar Police 9 IPS including 8 ADG rank officers transferred see list बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, 8 ADG रैंक के अधिकारियों समेत 9 आईपीएस का तबादला, देखें लिस्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMajor reshuffle in Bihar Police 9 IPS including 8 ADG rank officers transferred see list

बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, 8 ADG रैंक के अधिकारियों समेत 9 आईपीएस का तबादला, देखें लिस्ट

बिहार पुलिस में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। 8 अपर महानिदेशक और एक उप महानिरीक्षक समेत 9 आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है। शुक्रवार को गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 13 Sep 2024 09:36 PM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, 8 ADG रैंक के अधिकारियों समेत 9 आईपीएस का तबादला, देखें लिस्ट

बिहार में बड़े स्तर पर पुलिस महकमे में फेरबदल किया गया है। 8 अपर महानिदेशक और एक उप महानिरीक्षक समेत 9 आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है। शुक्रवार को गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की। पंकज दाराद को एटीएस के नए एडीजी के साथ विशेष निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सुनील कुमार को एडीजी विशेष शाखा पटना एडीजी ईओयू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पारस नाथ सीआईडी के एडीजी बनाए गए हैं।

इसके अलावा एमआर नायक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के अपर पुलिस महादिशक बनाए गए हैं। एस रविंद्रन को राज्य खेलकूद प्राधिकरण राजगीर खेल अकादमी के महानिदेशक का प्रभार दिया गया है। कमल किशोर सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक (बजट/अपील/कल्याण) का प्रभार मिला है। आईपीएस अमित कुमार जैन को एडीजी (कमजोर वर्ग) अपराध अनुसंधान विभाग बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 29 आईपीएस अफसरों का तबादला, 15 जिलों के एसपी बदले गए

वहीं एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार को एडीजी सह अपर आयुक्त असैनिक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार मिला है। आईपीएस किम को सीआई़डी का उप महानिरीक्षक बनाया गया है। इससे पहले गुरुवार को भी 29 आईपीएस का तबादला हुआ था।