Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़29 IPS officers including SPs of 15 districts transferred in Bihar all three City SP of Patna changed

बिहार में 15 जिलों के एसपी बदले गए, पटना के तीनों सिटी एसपी समेत 29 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

नीतीश सरकार ने 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। 15 जिलों में नए एसपी तैनात किए गए हैं। वहीं, पटना के तीनों सिटी एसपी को भी बदल दिया गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 12 Sep 2024 12:35 PM
share Share

Bihar IPS Transfer: बिहार पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है। गोपालगंज, समस्तीपुर, पूर्णिया समेत 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया गया है। राजधानी पटना के तीनों सिटी एसपी (पूर्व, पश्चिम और मध्य) का भी तबादला कर दिया गया है। गृह विभाग की ओर से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 29 अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग संबंधी अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई।

अधिसूचना के मुताबिक पूर्णिया के मौजूदा एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा का तबादला करके बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में भेज दिया गया है। उनकी जगह कार्तिकेय शर्मा को पूर्णिया एसपी लगाया गया है। आईपीएस जितेंद्र सिंह को कटिहार से ट्रांसफर कर अपराध एवं अनुसंधान विभाग में बतौर एसपी तैनात किया गया है। उनकी जगह वैभव शर्मा को कटिहार का नया एसपी बनाया गया है।

इन जिलों में भी नए एसपी तैनात-

शिवहर - शैलेश कुमार सिन्हा

समस्तीपुर - अशोक मिश्रा

पूर्वी चंपारण - स्वर्ण प्रभात

पश्चिम चंपारण - शौर्य सुमन

औरंगाबाद - अंबरीष राहुल

रोहतास - रौशन कुमार

गोपालगंज - अवधेष दीक्षित

नालंदा - भारत सोनी

भोजपुर - मिस्टर राज

जमुई - चंद्र प्रकाश

नवादा - अभिनव धीमान

बक्सर - शुभम आर्य

लखीसराय - अजय कुमार

मुजफ्फरपुर रेल - विनय तिवारी

इसके अलावा आईपीएस पंकज कुमार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक के पद पर पोस्टिंग दी गई है। विनीत कुमार को पटना में विशेष शाखा का एसपी नियुक्त किया गया हैौ। प्रमोद कुमार राय विशेष कार्य बल (अभियान) में एसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। मनीष कुमार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) में एसपी बनाकर भेजा गया है।

अपराध अनुसंधान विभाग में एसपी पद पर कार्यरत नवजोत सिमी को हटा दिया गया है। उन्हें नई पोस्टिंग की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय में तैनात रहने को कहा गया है। गृह विभाग के अनुसार आईपीएस अजय कुमार अभी हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उनके लौटने तक शेखपुरा के एसपी बलिराम चौधरी को लखीसराय एसपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पटना के तीनों सिटी एसपी का तबादला

राजधानी पटना के पूर्वी, मध्य और पश्चिमी सिटी एसपी का भी तबादला कर दिया गया। पूर्वी सिटी एसपी भारत सोनी नालंदा, मध्य सिटी एसपी चंद्र प्रकाश जमुई तो पश्चिमी सिटी एसपी अभिनव नवादा चले गए हैं। फिलहाल इनकी जगह किसी अन्य अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें