Prime Minister s Event Preparation Meeting Held in Jhanjharpur 24 को सुबह सात बजे से एनएच पर रहेगी रोक, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPrime Minister s Event Preparation Meeting Held in Jhanjharpur

24 को सुबह सात बजे से एनएच पर रहेगी रोक

झंझारपुर में, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए बीडीओ अभिलाषा पाठक ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। तीन पंचायतों के लिए बस की व्यवस्था की गई है। सभी को 8:45 बजे तक सभा स्थल पर पहुंचना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 20 April 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
24 को सुबह सात बजे से एनएच पर रहेगी रोक

झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के बाबत शनिवार को बीडीओ अभिलाषा पाठक ने पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बीडीओ ने बताया कि तीन पंचायत पर एक बस उपलब्ध कराई जाएगी। यह सभी व्यवस्था पंचायती राज विभाग से किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों के लिए बस में बिस्किट पानी और भोजन की व्यवस्था रहेगी। सुबह 8:45 तक पर तक सभी जनप्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री के सभा स्थल में अपना आसन ग्रहण कर लेना है। बीडीओ ने कहा कि सुबह 7 बजे से एनएच 27 पर आम आवागमन बंद कर दिया जाएगा। सिर्फ पासधारी वाहन ही सभा स्थल से दूर पार्किंग जोन तक पहुंचेंगे। सभा स्थल से डेढ़ से 2 किमी दूर पार्किंग जोन बनाया गया है। जहां से सभी को पैदल ही सभा स्थल पर जाना होगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सभा स्थल में प्रवेश के लिए परिचय पत्र न दिए जाने पर कर आपत्ति दर्ज किया। परसा पंचायत के मुखिया शत्रुघन प्रसाद सिंह, पिपरौलिया पंचायत के मुखिया रविंद्र ठाकुर व कई अन्य ने बीडीओ पर परिचय पत्र निर्गत करने की मांग की। प्रमुख नीतू कुमारी, मुखिया पूजा मिश्रा,शत्रुघन सिंह, रविन्द्र ठाकुर, पंसस नीलेश कुमार व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।