बीएनएमयू में शुरू हुई स्नातक थर्ड पार्ट की परीक्षा
मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू में स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर शुरू

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू में स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर शुरू हुई। विश्वविद्यालय के अधीन मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिले कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को निदेशित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑनर्स पेपर की परीक्षा 13 से 22 मई तक होगा जबकि जनरल पेपर की परीक्षा 13 से 21 मई तक आयोजित होगी। आरपीएम डिग्री, सीएम साइंस कॉलेज, मधेपुरा कॉलेज में केंद्राधीक्षक की मौजूदगी में परीक्षार्थियों की जांच कर परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश दिया गया। मधेपुरा कॉलेज के डॉ. पूनम यादव, सीएम साइंस कॉलेज के प्रो. संजय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार परीक्षा ली जा रही है।
स्नातक थर्ड पार्ट में करीब चालीस हजार छात्र परीक्षा देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।