स्थगित की गई परीक्षा की तिथि घोषित
मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में 15 मई को स्थगित हुई बीएड सेकंड ईयर परीक्षा अब 19 मई को होगी। स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा 23 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्र और समय पर...

मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय में 15 मई को स्थगित हुई परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि बीएड सेकंड ईयर की 15 मई को स्थगित हुई परीक्षा 19 मई को होगी। स्नातक पार्ट थर्ड प्रतिष्ठा एवं सामान्य की स्थगित परीक्षा 23 मई को होगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्थगित की गई परीक्षा नई तिथि को पूर्व निर्धारित केंद्र और समय पर होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्ति के बाद जल्द ही कॉपी मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मिश्र ने बताया कि बीएड सेकंड ईयर की परीक्षा 19 मई को समाप्त हो जाएगी।
जबकि स्नातक थर्ड पार्ट की परीक्षा जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।