Hindi Newsबिहार न्यूज़love on facebook and then marriage at police station in bihar

फेसबुक पर प्यार फिर तकरार, प्रेमी-प्रेमिका की थाने में हुई शादी; खूब हुआ ड्रामा

  • नरेश मांझी का पुत्र 20 वर्षीय संदीप मांझी लखीसराय जिले के एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान उसकी दोस्ती फेसबुक पर मटिया मोहनपुर गांव निवासी तुलो मांझी की पुत्री सुहाना से हो गई। ऑनलाइन चैटिंग से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बरहट, जमुईThu, 6 March 2025 07:20 AM
share Share
Follow Us on
फेसबुक पर प्यार फिर तकरार, प्रेमी-प्रेमिका की थाने में हुई शादी; खूब हुआ ड्रामा

पहले प्यार, फिर तकरार, बात बढ़ी तो प्रेमी के खिलाफ प्रेमिका थाना पहुंच गई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। प्रेमी के साथ उसके परिवार के लोग बरहट थाना पहुंचे। दोनों परिवारों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा और फिर दोनों परिवारों की रजामंदी से थाना में बजरंग बली को साक्षी मानकर प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर डालकर पत्नी बना लिया। इसके गवाह दोनों परिवार के लोगों के साथ थानाध्यक्ष व उपस्थित जवान बने। सबों ने नव वर-वधू को आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।

बरहट थाना क्षेत्र के भूदानपूरी गांव निवासी नरेश मांझी का पुत्र 20 वर्षीय संदीप मांझी लखीसराय जिले के एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान उसकी दोस्ती फेसबुक पर मटिया मोहनपुर गांव निवासी तुलो मांझी की पुत्री सुहाना से हो गई। ऑनलाइन चैटिंग से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और फोन से एक-दूसरे से नजदीक हुए।

ये भी पढ़ें:हनी सिंह के गाने अश्लील हैं, रोक लगाएं मिलॉड; पटना HC में नीतू चंद्रा की याचिका

इस बीच जब संदीप के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी तो यह बात सुहाना को बर्दाश्त नहीं हुई। प्रेमिका ने बिना देर किए बरहट थाना पहुंची और थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई। उसने पुलिस को आवेदन देकर संदीप से शादी करने की इच्छा जाहिर की। थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संदीप को बुलवाया। इस दौरान पहुंचे परिजनों के सामने प्रेमी जोड़े ने शादी करने की जिद पकड़ ली।

बजरंगबली मंदिर में हुई शादी

प्रेमी युगल की जिद के आगे किसी की एक न चली और आखिरकार थाना परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी करवा दी गई। इस शादी के बाद दोनों परिवारों ने भी नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया। इसके बाद पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें घर भेज दिया।

ये भी पढ़ें:दो दिन चलेंगी हवाएं, इस दिन बारिश का भी अनुमान; बिहार में मौसम का हाल

खुशी-खुशी जीवन चलाने का वादा

शादी के बाद सुहाना कुमारी ने बताया कि हम दोनों डेढ़ साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते थे। इस दौरान कई बार हम मिले भी। लेकिन जब मुझे पता चला कि संदीप की शादी कहीं और तय हो रही है तो मैंने पुलिस की मदद ली। अब हम खुशी-खुशी अपना जीवन यापन करेंगे।

ये भी पढ़ें:पटना में थाने से महज 50 गज की दूरी पर मर्डर, होटल संचालक को गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें:पटना में भोजन के बाद चार लोगों की हालत बिगड़ी, दो दिन में मां-बेटी की मौत
अगला लेखऐप पर पढ़ें