Hindi Newsबिहार न्यूज़pil against jam at mahatma gandhi setu file in patna high court

महात्मा गांधी सेतु पर जाम के खिलाफ पटना HC में याचिका, DM-SP भी प्रतिवादी

  • आवेदक राजीव रंजन सिंह की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस सेतु पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक संभालने की व्यवस्था होने के बावजूद पुल पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, विधि संवाददाता, पटनाThu, 13 Feb 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
महात्मा गांधी सेतु पर जाम के खिलाफ पटना HC में याचिका, DM-SP भी प्रतिवादी

पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने के लिए बने महात्मा गांधी सेतु पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए ठोस प्रशासनिक कदम उठाने को लेकर मंगलवार को लोकहित याचिका पटना हाईकोर्ट में दायर की गई।

आवेदक राजीव रंजन सिंह की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस सेतु पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक संभालने की व्यवस्था होने के बावजूद पुल पर जाम की स्थिति बनी रहती है। कभी-कभी तो कई किलोमीटर दूर तक जाम लग जाता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में बिजली चोरी चेक करने गई टीम को जमकर कूटा, इंजीनियर घायल; 22 पर केस

जाम की बुरी स्थिति की वजह से आधा घंटा का रास्ता कई घण्टों में तय करना पड़ता है। गत वर्ष 26 सितंबर को पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी थी लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। आवेदक ने पटना व वैशाली के डीएम सहित, पटना ट्रैफिक एसपी को भी प्रतिवादी बनाया है।

ये भी पढ़ें:बिहार के शहरों में खत्म होगा जाम का झाम, हर जिले की सड़क को चौड़ा करने का प्लान
अगला लेखऐप पर पढ़ें