Hindi Newsबिहार न्यूज़electricity department team beaten in masaurhi patna when went fo theft checking

बिहार में बिजली चोरी चेक करने गई टीम को जमकर कूटा, इंजीनियर घायल; 22 पर केस

  • इन लोगों ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। लोगों ने धारदार हथियार और ईंट से खदेड़कर पीटा। गाली गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर सरकारी मोबाइल जबरन छिनकर खींची गईं तस्वीरें और वीडियो को डिलीट कर दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 13 Feb 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में बिजली चोरी चेक करने गई टीम को जमकर कूटा, इंजीनियर घायल; 22 पर केस

बिजली चोरी के खिलाफ बुधवार को छापेमारी करने गई विभाग की टीम को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसमें सहायक अभियंता राजेश कुमार, कनीय अभियंता संजीत कुमार और मो. रसूल घायल हो गए। घटना मसौढ़ी की बेर्रा पंचायत के बदरीबिगहा स्थित बोधीबिगहा टोला की है। इस मामले में सहायक अभियंता ने मसौढ़ी थाने में सात नामजद और 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

बिजली चोरी के खिलाफ सहायक अभियंता के नेतृत्व में टीम बोधीबिगहा टोला में छापेमारी करने गई थी। टीम ने छापेमारी के दौरान तार और अन्य सामान की जब्त कर रही थी। तभी आरोपियों और समर्थकों ने टीम पर हमला कर दिया। जिनमें सहायक, कनीय अभियंता और एक कर्मी का सिर फट गया। छापेमारी करने गई टीम ने भाग जान बचाई।

ये भी पढ़ें:महात्मा गांधी सेतु पर जाम के खिलाफ पटना HC में याचिका, DM-SP भी प्रतिवादी

इस मामले में सहायक अभियंता राजेश कुमार ने मसौढ़ी थाने में बोधीबिगहा निवासी सोनू कुमार, उसका भाई नेताजी, संटू कुमार, नितीश कुमार, सीताराम यादव, अखिलेश यादव, अजीत कुमार और 10-15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सहायक अभियंता का आरोप है कि सोनू कुमार टोका फंसाकर मुर्गी फॉर्म में बिजली चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया।

इसके बाद बिजली विभाग की टीम ने तार और अन्य सामान जब्त कर रही थी। तभी इन लोगों ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। लोगों ने धारदार हथियार और ईंट से खदेड़कर पीटा। गाली गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर सरकारी मोबाइल जबरन छिनकर खींची गईं तस्वीरें और वीडियो को डिलीट कर दिया। सहायक अभियंता ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, जानलेवा हमला करने, एससी-एसटी एक्ट और बिजली चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने 2.74 लाख रुपये की विभागीय राजस्व क्षति का दावा किया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार के शहरों में खत्म होगा जाम का झाम, हर जिले की सड़क को चौड़ा करने का प्लान
अगला लेखऐप पर पढ़ें