Hindi Newsबिहार न्यूज़Liquor ban industry tourism Tableau of 15 departments on Republic Day theme very special

शराबबंदी, उद्योग, पयर्टन; गणतंत्र दिवस पर 15 विभागों की झांकी निकलेगी, बेहद खास है थीम

  • झांकी प्रस्तुतिकरण से संबंधित सभी तैयारी तीव्र गति से चल रही है। उप विकास आयुक्त समीर सौरभ की अध्यक्षता में एक त्रिसदस्यीय समिति क्रियाशील है। 15 विभागों की झांकी निकाली जाएगी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, प्रधान संवाददाताFri, 17 Jan 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on

गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के 15 विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। झांकी की तैयारी के लिए पंडाल का निर्माण गांधी मैदान में किया जा रहा है। झांकी की ऊंचाई अधिकतम 15 फीट रहेगी। सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि झांकी प्रस्तुतीकरण में संलग्न कलाकारों की आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। गांधी मैदान में झांकियों के प्रवेश के पहले जांच किया जाएगा। प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों का पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को किया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने गुरुवार को गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस की चल रही तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को झांकियों के द्वारा दिखाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण मिले, नीतीश सरकार ने कर दी केंद्र से सिफारिश

डीडीसी की अध्यक्षता में टीम

झांकी प्रस्तुतिकरण से संबंधित सभी तैयारी तीव्र गति से चल रही है। उप विकास आयुक्त समीर सौरभ की अध्यक्षता में एक त्रिसदस्यीय समिति क्रियाशील है। इसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पटना तथा जिला नजारत उप समाहर्ता, पटना सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं। झंकियों के निर्माण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम की नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है।

इन झांकियों का प्रदर्शन

विभाग थीम

● मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- नशामुक्त बिहार खुशहाल परिवार

● नगर विकास एवं आवास विभाग- पिंक टॉयलेट

● उद्योग विभाग- बढ़ता निवेश, बढ़ता रोजगार

● पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग- पशु चिकित्सा बस एक कॉल की दूरी पर

● कृषि निदेशालय- मखाना देश का सुपरफुड

● कला, संस्कृति एवं युवा विभाग- अटल कला भवन

● भवन निर्माण विभाग- बापू टावर

● सहकारिता विभाग- पैक्सों में व्यावसायिक विविधिकरण

● विधि विभाग- अनुच्छेद 39 ए के तहत निशुल्क विधि सहायता

● पर्यटन विभाग- रामायण सर्किट

● खेल विभाग- परिश्रम से पदक तक

● शिक्षा विभाग- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो साकार, आगे बढ़ता रहे बिहार

● स्वास्थ्य विभाग- स्वास्थ्य सेवा बढ़ा डिजिटलीकरण की ओर

● महिला एवं बाल विकास निगम- महिला सशक्तिकरण नीति (बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पशु गतिविधियों से उद्यमी बनती जीविका दीदियाँ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें