आंख सेंकने निकल रहे हैं; नीतीश कुमार की यात्रा पर लालू यादव के बिगड़े बोल
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा पर अमर्यादित बयान दिया है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा पर एक अमर्यादित बयान दिया है। पटना में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश की यात्रा पर लालू यादव ने कहा कि वो आंख सेंकने जा रहे हैं। बता दें कि नीतीश कुछ दिन बाद राज्य की 15वीं यात्रा पर निकलने वाले हैं जिस दौरान वो महिलाओं से बातचीत करके सरकार के कामकाज पर फीडबैक लेंगे। नीतीश की यात्रा को 2025 के अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
लालू से पटना में पत्रकारों ने नीतीश कुमार की यात्रा पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- “अच्छा है जा रहे हैं तो. नैन सेंकने जा रहे हैं।” पत्रकारों ने फिर नीतीश के उस बयान पर लालू से सवाल पूछा जिसमें जेडीयू अध्यक्ष ने 2025 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा 225 सीट जीतने का दावा किया था। इस पर लालू यादव ने पहले कही बात दोहरा दी और कहा कहा- “अरे पहले आंख सेंके ना अपना। जा रहे हैं आंख सेंकने।”
अकेली पड़ रही कांग्रेस को झटका, लालू ने भी साथ छोड़ा; बोले- ममता को इंडिया अलायंस का नेता बनाओ
बता दें कि इस साल जनवरी में नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर एनडीए के पास जाने के बाद से लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव लंबे समय तक नीतीश पर सीधा हमला करने से बचते रहे। भाई वीरेंद्र जैसे राजद नेता कई बार खेला होने का दावा करते रहे हैं जिसका मतलब ये है कि नीतीश फिर उनके साथ आ सकते हैं। लेकिन हाल के दिनों में तेजस्वी ने नीतीश पर बोलना शुरू किया है हालांकि उनके बयान राजनीतिक मर्यादा में रहते हैं। लालू के इस तरह के जवाब से संकेत मिल रहा है कि महागठबंधन को अब लालू के ‘छोटे भाई’ का इंतजार नहीं है।
लालू की विरासत पर पप्पू यादव ने दावा ठोका; कर्पूरी और चरण सिंह का नाम लेकर समझाया
नीतीश की प्रस्तावित यात्रा पर उनके पुराने सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा है कि वो 20 साल से राज्य के मुख्यमंत्री हैं, उन्हें सारी समस्याएं पता हैं फिर यात्रा की जरूरत क्या है। राजद नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी ने भी नीतीश की यात्रा पर सरकार के खजाने से 225 करोड़ खर्च करने के फैसले की आलोचना की है।