Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायVirtual Vaccination Corner Launched in Patna to Boost Immunization

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी नियमित टीकाकरण : सीएस

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी नियमित टीकाकरण : सीएस

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 15 Sep 2024 08:07 PM
share Share

चानन, निज संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा रविवार दोपहर एक बजे पटना के फुलवारीशरीफ प्रखंड स्थित कुरकुरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर वर्चुअल टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया गया। वर्चुअल टीकाकरण उद्घाटन के दौरान मननपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएस डा. बीपी सिन्हा, डीआईओ डा. एके भारती, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, डीपीसी सुनील कुमार शर्मा, डीएम एण्ड ईए जुही कुमारी, एसएमओ बसव राज, भीसीसीएम एण्ड यूएनडीपी जीतेन्द्र कुमार, चानन पीएचसी प्रभारी डा. विनय कुमार, मननपुर सीएचओ निधी गुप्ता, कमलेश कुमार, बीएचएम मंटू कुमार की उपस्थिति में दर्जनों गर्भवती महिलाओं को टीका दिया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा रविवार को वर्चुअल टीकाकरण का उद्घाटन किया गया। प्रखंड के दो -दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अब नियमित टीकाकरण होना है। चानन प्रखंड के मननपुर एवं कुंदर हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर अब सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को टीकाकरण किया जायेगा। इस सेंटर पर सरकार के सभी नियमित टीके उपलब्ध रहेंगे। वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के भाषण को प्रोजेक्टर के माध्यम से सुनाया गया। इस इदौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पीएम नरेन्द्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार का प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में राज्य में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ और गुणवत्तापूर्ण बनाया जा रहा है। उसी क्रम में टीकाकरण कार्नर बनाए गए है। राज्य में पूर्ण टीकाकरण का 95 फीसदी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। चिह्नित हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर छूटे लाभार्थियों को भी आशा या उत्प्रेरक कर्मियों के माध्यम से टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। टीकाकरण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आशा कार्यकर्ता या टोल फ्री नंबर 104 पर भी संपर्क किया जा सकता है। 0-5 साल तक के सभी बच्चे-बच्चियों के साथ गर्भवती महिलाओं को संपूर्ण टीकाकरण किया जाना है। मौके पर एएनएम निशा कुमारी, द्रोपदी कुमारी, मिंटू कुमारी, कुमारी प्रियंका भारती, अजय कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें