Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायViolent Clash in Goddi Village Three Arrested by Police

दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में तीन आरोपी धराया

दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में तीन आरोपी धराया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 19 Sep 2024 07:08 PM
share Share

चानन, निज संवाददाता। किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डी गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया। घटना के बाद एसडीपीओ शिवम कुमार एवं एसडीएम चंदन कुमार ने थाना पहुंचकर मामला को शांत कराया। एसडीपीओ के नेतृत्व में किऊल थानाध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार, चानन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से पूरी रात छापेमारी कर मारपीट के आरोपी सत्यनारायण यादव के पुत्र जर्नादन यादव, उसका पुत्र गुलशन कुमार के अलावा निरंजन यादव के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

बतातें चलें कि गुलशन कुमार सहित चार-पांच युवक के सहयोग से मो. जीमल को चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। मो. जीमल के चिल्लाने की आवाज सुनकर आए मो. फहद, मो. जुल्फेकर, मो. सोएब, मो. सादाब पहुंचे तो इन लोगों के साथ भी मारपीट की गई थी। इधर किऊल थानाध्यक्ष बजेन्द्र कुमार ने कहा कि मारपीट के आरोप में पिता पुत्र सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। गांव में तनाव न हो इस पर पुलिस की नजर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें