तालाब में डूबने से एक की मौत, शोक की लहर
तालाब में डूबने से एक की मौत, शोक की लहर

हलसी, एक संवाददाता। हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गांव स्थित तालाब में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के भगिना ने बताया कि गर्मी के कारण तालाब के किनारे सो रहे थे। इसी दौरान किसी कारण वश नींद लग गई और वो तालाब में गिर गए जिस कारण डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहद्दीनगर गांव निवासी नुनेश्वर मंडल के लगभग 27 वर्षीय पुत्र विकाश मंडल उर्फ विक्की मंडल के रूप में की गयी। घटना के बाद सूचना मिलते ही हलसी थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची जहां स्थानीय के सहयोग से मृतक के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर मोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।
वही घटना के बाद परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में अंचल अधिकारी अंजली कुमारी ने बताया कि मोहद्दीनगर गांव में युवक की डूबने से मृत्यु हुई है। वही जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मोहद्दीनगर गांव एक व्यक्ति को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। जिसका शव तालाब से निकाला गया और पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।