Revamped Martyrs Site in Lakhisarai A Tribute to Freedom Fighters शहीद स्थल बनकर हो गया तैयार, उद्घाटन का इंतजार, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRevamped Martyrs Site in Lakhisarai A Tribute to Freedom Fighters

शहीद स्थल बनकर हो गया तैयार, उद्घाटन का इंतजार

शहीद स्थल बनकर हो गया तैयार, उद्घाटन का इंतजार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 16 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
शहीद स्थल बनकर हो गया तैयार, उद्घाटन का इंतजार

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन के पास शहीद स्थल डीएम मिथिलेश मिश्र की पहल पर नगर परिषद के द्वारा काफी सुंदर व आकर्षक बना दिया गया। अब शहीद स्थल दूर से ही देखने व वहां दो मीनट रूक कर नमन करने का मन करता है। हलांकि आगे में कुछ फुटपाथ दुकानदार अीाी भी अपने स्वार्थ सिद्वि के लिए गेट के पास दुकान लगाकर गंदगी फैला रहे है। जिससे टाईल्स टुटने व खराब होने का डर बना है। लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। जिले का शहीद स्थल अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है और अब बस औपचारिक उद्घाटन का इंतजार है।

यह स्थल उन वीर शहीदों की स्मृति में समर्पित है, जिन्होंने देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए थे। शिलापटअ पर सुनहरे कलर से आठ शहीदों का नाम अंकित किया गया है। इन शहीदों को 1942 में अंग्रेजी हुकूमत ने पुल के पास से गोलियों से छलनी कर शहीद कर दिया था। कई वर्षो से खुले आसमान के नीचे जर्जर व बिना पहचान के शिलापट्ट लोगों का मुंह चिढ़ा रही थी। वहां आस पास के लोग मल त्याग करते थे। दिन भर शिलापट्ट के पास दुकान सजी रहती थी। काफी समय से यह शहीदी स्थल उपेक्षा का शिकार था। पहले यहां शहीदों के नामों का शिलापट्ट खुले आसमान के नीचे स्थित था, जो समय के साथ जर्जर हो गया था। बारिश, धूप और धूल के कारण इसकी चमक फीकी पड़ चुकी थी। परंतु अब जिला प्रशासन ने इसकी मरम्मत और सौंदर्यीकरण कर इसे एक भव्य स्वरूप दे दिया है। नवनिर्मित भवन में अब शहीदों के नामों वाला शिलापट्ट सुरक्षित और सुसज्जित स्थान पर स्थापित कर दिया गया है। परिसर में टाइल्स और मार्बल से सुंदर फर्श बनाया गया है। साथ ही रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों और आकर्षक तिरंगा लाइट की सजावट ने इस स्थल को रात के समय और भी मनमोहक बना दिया है। दूर से ही अब यह स्थल चमकता हुआ दिखाई देता है, जो शहीदों के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गया है। स्थानीय लोगों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है। वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसका उद्घाटन हो ताकि युवा पीढ़ी को देशभक्ति का संदेश दिया जा सके और उन्हें अपने इतिहास से जुड़ने का अवसर मिले। शहीद स्थल के निर्माण से न केवल जिले को एक ऐतिहासिक पहचान मिलेगी, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। उम्मीद है कि उद्घाटन के बाद यह स्थल जिले के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शुमार होगा और देशभक्ति की भावना को और मजबूत करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।