Patna Dominates Lakhisarai in Quarterfinals of Baldev Prasad Football Match पटना ने लखीसराय को 8-0 से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsPatna Dominates Lakhisarai in Quarterfinals of Baldev Prasad Football Match

पटना ने लखीसराय को 8-0 से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह

पटना ने लखीसराय को 8-0 से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 15 May 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
पटना ने लखीसराय को 8-0 से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के केआरके मैदान में आयोजित स्व बालदेव प्रसाद फुटबाल मैच में पटना व लखीसराय के बीच बुधवार को शुभारंभ किया गया। ग्रुप बी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखीसराय को 8-0 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही पटना की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। जबकि लखीसराय की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पटना के संजय कुमार, जिन्होंने जर्सी नंबर 9 पहन रखी थी, को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह सम्मान नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान और कार्यपालक अभियंता अमित कुमार, फुटबाल संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, हिमांशु कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

खेल की शुरुआत से ही पटना की टीम आक्रामक नजर आई। खेल शुरू होने के दूसरे ही मिनट में पहला गोल किया गया। इसके बाद 11वें, 26वें और 32वें मिनट में लगातार गोल करते हुए पटना ने पहले हाफ में ही 4-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में भी पटना ने अपना दबदबा बनाए रखा। 57वें, 58वें, 68वें और अंत में 88वें मिनट में गोल दागते हुए पटना ने मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। खेल आयोग के प्रतिनिधि नवल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज का अगला क्वार्टर फाइनल मुकाबला मोतिहारी बनाम आसनसोल के बीच खेला जाएगा। दर्शकों में इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, लखीसराय की टीम के बाहर हो जाने से स्थानीय समर्थकों में निराशा जरूर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।