Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायOld Pension Scheme Protest in Lakhisarai Demands for Reinstatement Grow

सांसद, विधायक की तर्ज पर पुरानी पेंशन की मांग

सांसद, विधायक की तर्ज पर पुरानी पेंशन की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 4 Sep 2024 07:43 PM
share Share

लखीसराय, एक प्रतिनिधि विजली विभाग ग्रीड सब स्टेशन सलौनाचक मे पुरानी पेशन बहाली की मांग को लेकर आदोलन के तीसरे दिन बुधवार को काला बिल्ला लगाकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। एनएम ओपीएस पेंशन बहाली प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगटन बिहार ईकाई के बैनर तले 02 से 06 सितंबर तक एनपीएस और यूपीएस स्कीम दोनो का विरोध करते हुए ओपीएस बहाली की मांग की गई। एनएम ओपीएस संघ के अध्यक्ष वरूण पाण्डेय ने कहा कि इसका विरोध पूरे देश एवं राज्य भर में विभिन्न-विभिन्न विभागों द्वारा किया जा रहा है। आदोलन व विरोध लखीसराय जिले में अलग-अलग विभागों द्वारा काला बिल्ला लगाकर किया जा रहा है। एनपीएस और यूपीएस रूपी काला कानून को अबिलंब वापस लिया जाए एवं पुरानी पेंशन लागू किया जाए। यह पेशन योजना वर्तमान के सरकारी कर्मियों के लिए ही नही बल्कि आने वाले समय में नये युवा पीढ़ी जो सरकारी सेवा में आएगे उसके लिए भी है। जैसे सांसद, विधायक एक दिन के लिए भी बनते है तो उन्हे आजीबन पुरानी पेंशन दिया जाता है। लेकिन सरकारी कर्मचारी अपने जीवन का 60 साल दे देता है यह पुरानी पेंशन बुढ़ापे का एक सहारा है। पुरानी पेशन पूरे देश में वन नेशन वन पेंशन के तहत लागू हो। मौके पर मुकेश पटेल, अभय कुमार, सौरभ रंजन, रूचीमा राज, जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार, धमेन्द्र कुमार आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें