Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायLakhisarai Hospital Achieves National Certification Eligibility Under Quality Insurance Standards

नेशनल मानक अनुकूल स्वास्थ्य सेवा सर्टिफिकेशन के लिए ओवदन करेगा सदर अस्पताल

सदर अस्पताल नेशनल मानक अनुकूल स्वास्थ्य सेवा सर्टिफिकेशन से एक कदम दूर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 19 Sep 2024 07:10 PM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड इन्क्वास कार्यक्रम के तहत पहली बार सदर अस्पताल को सर्टिफिकेशन की अहर्ता प्राप्त करने का अवसर मिला है। इन्क्वास कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र के 20 स्वास्थ्य केंद्र का चयन किया गया था। जिसमें सदर अस्पताल प्रबंधन ने लगातार छह माह तक अथक प्रयास के बदौलत जिला एवं स्टेट लेवल पर असेसमेंट टीम के सामने मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने को लेकर उनकी सहमति प्राप्त करने में सफलता पाया है। इन्क्वास एवं लक्ष्य कार्यक्रम के तहत स्टेट लेवल के असेसमेंट में सदर अस्पताल प्रबंधन अपने स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग छह विभाग में औसतन ने 91 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए क्वालीफाई करने में सफलता पाया है। डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नेशनल सर्टिफिकेशन से महज एक कदम दूर सदर अस्पताल स्टेट एसेसमेंट टीम के द्वारा चिन्हित खामी को दूर कर नेशनल सर्टिफिकेशन की अहर्ता पाने में सफल हो सकता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संस्थान में मरीज को सुरक्षित एवं उच्च गुणवत्ता युक्त सेवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा सभी सरकारी अस्पताल का जिला, राज्य एवं केंद्र स्तर पर असेसमेंट यानी निरीक्षण कराया जाता है। जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस वाले संस्थान को स्टेट एवं नेशनल सर्टिफिकेशन प्रोवाइड कराया जाता है। इन्क्वास कार्यक्रम का पहला स्टेप लक्ष्य के माध्यम से स्थानीय सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न सरकारी संस्थान का असेसमेंट निरीक्षण कराया गया जाता है। स्टेट लेवल पर बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले संस्थान को नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए क्वालीफाई किया जाता है। सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती सहित इन्क्वास तहत चिन्हित सभी छह वार्ड के इंचार्ज व कर्मी ने अथक प्रयास से स्टेट लेवल असेसमेंट निरीक्षण में सदर अस्पताल को बेहतर अंक दिलाने में भरपूर योगदान दिया। सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने बताया कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में स्टेट असेसमेंट टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था। जिसका रिजल्ट राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा सार्वजनिक किया गया है। जिसमें सदर अस्पताल को नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन करने का अनुमति मिला है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल को नेशनल सर्टिफिकेशन मिलने से सीधा लाभ स्वास्थ्य कर्मी सहित जिले के मरीज को मिलेगा। सर्टिफिकेशन के साथ नगद सहित देश के बड़े-बड़े अस्पताल में दी जाने वाली सुविधा स्थानीय सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी सहित मरीज को उपलब्ध कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें