अज्ञात कारण से मोबाइल दुकान में लगी आग
अज्ञात कारण से मोबाइल दुकान में लगी आग

लाखों का सामान जलकर राख कजरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हाई स्कूल रोड स्थित कैलाश चोधरी के मकान में संचालित एम के कम्युनिकेशन मोबाईल दुकान में रविवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पूछे जाने पर थाना क्षेत्र के रामतलीगंज गांव निवासी भीम मंडल का पुत्र सह मोबाईल दुकान संचालक मुकेश मंडल ने बताया कि अन्य दिनों की भांति रविवार को भी वह अपनी दुकान को अच्छी तरह से बंद कर अपना घर चला गया। इसी बीच लगभग 12:00 बजे रात्रि के आसपास फोन आया कि उनकी मोबाइल की दुकान में आग लग गई है। वह फौरन दुकान पहुंचा। जब वह दुकान खोलकर देखा तो दुकान में रखे सारे सामान मोबाइल,कंप्यूटर, लैपटॉप आदि जलकर पूरी तरह से राख हो गए थे। गनीमत रही कि अन्य दुकानों को नुकसान नहीं पहुंचा।
आगलगी में सात लाख का नुकसान
उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में रखे मोबाइल फोन, एसेसरीज़, ग्राहकों के मरम्मत के लिए आए डिवाइस,कम्प्यूटर, लेपटॉप समेत सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। अनुमान के मुताबिक उन्हें करीब 07 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर आवेदन स्थानीय थाना में दे दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।