गिरधरपुर से मनोहरपुर तक का सफर बना जानलेवा, आए दिन होते हादसे
गिरधरपुर से मनोहरपुर तक का सफर बना जानलेवा, आए दिन होते हादसे

बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र स्थित गिरधरपुर पंचायत के गिरधरपुर गांव से मनोहरपुर तक का महज दो किलोमीटर का सफर लोगों के लिए असुविधाजनक नहीं, बल्कि जानलेवा बन चुका है। इस सड़क की जर्जर स्थिति के चलते आए दिन ही दुर्घटनाएं हो रही है। जिससे राहगीरों और खासकर ई-रिक्शा चालकों व सवारियों को गंभीर चोटों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तय कर पाना मुश्किल है कि सड़क पर गड्ढे है या गड्ढों में कहीं-कहीं सड़क बची है। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि चलते वाहन अचानक पलट जाते हैं। जिससे सवार यात्रियों की जान पर बन आती है। यह रास्ता रायपुरा, नरसिंघौली, शरमा, वीरुपुर, मनोहरपुर, निजाय, सदायबीघा, सायरबीघा, एजनीघाट, तुरकैजनी, जानपुर, भानपुर, फादिल आदि गांवों को प्रखंड मुख्यालय तथा एनएच 80 से जोड़ता है। ग्रामीण कहते हैं कि बीते एक दशक से इस रास्ते पर न तो कोई निर्माण कार्य हुआ है, और न ही किसी तरह की मरम्मत। इसी तरह की स्थिति निजामपुर से मनोहरपुर को जोड़ने वाले जमुनीकोल मार्ग की भी है। जहां 500 मीटर की सड़क वर्षों से जर्जर पड़ी है। जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय ग्रामीणों में शामिल रोहित आर्यभट्ट, संजय महतो, अशोक यादव आदि ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को लिखित आवेदन दिए गए हैं। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। बरसात के दिनों में यह सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है। दो दिन पूर्व हुए बेमौसम बारिश में भी इन सड़कों पर बने गड्ढे जल जमाव का कारण बनकर जानलेवा हो गया है। प्रशासनिक उदासीनता के प्रति लोगों में रोष की स्थिति है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।