Hindi Newsफोटोगैजेट्सपावरबैंक रखने का झंझट खत्म, 8000mAh बैटरी के साथ आया यह 5G फोन

पावरबैंक रखने का झंझट खत्म, 8000mAh बैटरी के साथ आया यह 5G फोन

Honor ने अपना 8000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन Honor Power 5G लॉन्च कर दिया है। बड़ी बैटरी के अलावा, फोन में कैमरा और डिस्प्ले भी पावरफुल है। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन में क्या है खास

Arpit SoniWed, 16 April 2025 11:25 AM
1/7

आ गया Honor Power 5G

ऑनर ने पावरबैंक जैसी बैटरी वाले स्मार्टफोन ऑनर पावर 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया है। यह फोन 8000mAh के साथ आता है।

2/7

अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

फोन की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 1999 युआन (करीब 23,300 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 2199 युआन (करीब 25,600 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 2499 युआन (करीब 29,000 रुपये) है।

3/7

डिस्प्ले भी दमदार

फोन में 6.78 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

4/7

कैमरा भी पावरफुल

फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा है।

5/7

मजबूत और वॉटरप्रूफ भी

इसमें दस-तरफा एंटी-फॉल शॉक-एब्जॉर्बशन स्ट्रक्चर 2.0 और 360 डिग्री वॉटरप्रूफ बॉडी है और इसे पानी में डुबोया जा सकता है, पानी में भिगोया जा सकता है, और धोया भी जा सकता है।

6/7

8000mAh में बड़ी बैटरी

यह फोन 8000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह छ साल तक चलती है। फोन में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

7/7

स्लिम और लाइटवेट

फोन में 8000 एमएएच बैटरी है बावजूद इसके यह 7.98 एमएम पतला है और इसका वजन 209 ग्राम है।