ऑनर ने पावरबैंक जैसी बैटरी वाले स्मार्टफोन ऑनर पावर 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया है। यह फोन 8000mAh के साथ आता है।
फोन की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 1999 युआन (करीब 23,300 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 2199 युआन (करीब 25,600 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 2499 युआन (करीब 29,000 रुपये) है।
फोन में 6.78 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा है।
इसमें दस-तरफा एंटी-फॉल शॉक-एब्जॉर्बशन स्ट्रक्चर 2.0 और 360 डिग्री वॉटरप्रूफ बॉडी है और इसे पानी में डुबोया जा सकता है, पानी में भिगोया जा सकता है, और धोया भी जा सकता है।
यह फोन 8000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह छ साल तक चलती है। फोन में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
फोन में 8000 एमएएच बैटरी है बावजूद इसके यह 7.98 एमएम पतला है और इसका वजन 209 ग्राम है।