Tragic Death of MBBS Student in Kishanganj Hostel Police Investigation Underway एमबीबीएस के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsTragic Death of MBBS Student in Kishanganj Hostel Police Investigation Underway

एमबीबीएस के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल में 19 वर्षीय एमबीबीएस छात्र सहजप्रीत सिंह का शव फंदे से लटका मिला। छात्र पंजाब के गुरदासपुर का निवासी था। जब वह कमरे से बाहर नहीं आया, तो अन्य छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 3 May 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
एमबीबीएस के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल परिसर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के एक छात्र का शव शुक्रवार को फंदे से लटका मिला। मृतक सहजप्रीत सिंह (19 वर्ष) पंजाब के गुरदासपुर रनिया का रहने वाला था। वह कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल में रहता था। छात्रों के अनुसार शुक्रवार को जब काफी देर तक सहजप्रीत सिंह कमरे से बाहर नहीं निकला तो उन्हें शक हुआ। कुछ छात्र व मृतक के एक रिश्तेदार कमरे की तरफ गए तो कमरा बंद था। कुछ आशंका होने पर हॉस्टल स्टाफ से कमरा खुलवाया गया। कमरे में सहजप्रीत का शव फंदे से लटका मिला।

यह देख अन्य छात्रों के होश उड़ गए। छात्र को आननफानन में मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर किशनगंज सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह व अवर निरीक्षक स्वाति पटेल घटना स्थल पर पहुंची थीं। एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है। घटना को लेकर फिलहाल यूडी केस दर्ज किया जा रहा है। वहीं, माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत ने बताया कि घटना बहुत दुखद है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। छात्र के परिजनों को भी सूचित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।