जमालपुर-भागलपुर सेक्शन में सब-वे निर्माण को लेकर आज 7 घंटों का ट्रैफिक व मेगा ब्लॉक, तैयारी पूरी
जमालपुर और भागलपुर के बीच रतनपुर स्टेशन पर सब-वे निर्माण के लिए पूर्व रेलवे ने 7 घंटे का मेगा ब्लॉक लगाया है। इस दौरान यात्रियों को कोई ट्रेन सेवा नहीं मिलेगी। 8 ट्रेनें रद्द, 5 शॉर्ट टर्मिनेटेड और 10...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर भागलपुर सेक्सन के बीच रतनपुर स्टेशन पर सब-वे निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन आज करीब 7 घंटों का ट्रैफिक व मेगा ब्लॉक लगाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। मेगा ब्लॉक सुबह 9.15 से शाम 4.15 बजे तक रहेगा। इस बीच जमालपुर, भागलपुर और किऊल के यात्रियों को भागलपुर और किऊल जाने के लिए एक भी ट्रेन की सुविधा नहीं मिलेंगी। वहीं 8 ट्रेनें कैंसिल, 5 शॉर्ट टर्मिनेटेड, 10 ट्रेनें रीशिड्यूलिंग और एक नियंत्रित भी की जाएगी। इस बावत पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ दिप्ती मॉय दत्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में मेगा ब्लॉक लगाया जा रहा है।
ताकि सबवे निर्माण, आरसीसी बॉक्स निर्माण सहित अन्य कार्य किया जा सके। और ट्रेनों को गति सुचारू रूप से जारी रहे। मेगा ब्लॉक के पूर्व जमालपुर स्टेशन की पटरियों को किया गया मरम्मत जमालपुर पीडब्लूआई विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को जमालपुर भागलपुर सेक्सन की पटरियों को मरम्मत कार्य को अंजाम दिया है। जर्जर पटरियों को बदलने का कार्य आज किया जाएगा। वहीं छोटे-मोटे कार्यों को देर शाम तक पूरा किया गया है। विभाग के करीब दस कर्मचायिों ने स्टेशन की उत्तरी छोर स्थिति आरआरआई के समक्ष पटरी मरम्मत किया है। हालांकि इस दौरान ट्रेनों का परिचालन में कोई असर नहीं हुआ है। ये 8 ट्रेनें आज नहीं चलेंगी ट्रेन नंबर 73430/73429 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 63423/63424 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी। ये 5 ट्रेनें होंगी आज शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन: ट्रेन नंबर 13229 गोड्डा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस आज किउल में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी / शॉर्ट ओरिजिनेशन की जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 13409/13410 मालदा टाउन-किउल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर में, ट्रेन नंबर 63431/63432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू पैसेंजर भागलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी/ शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी। ये 10 ट्रेनें आज होंगी रीशिड्यूलिंग, घंटों विलंब से खुलेंगी: ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस भागलपुर से सुबह 11.55 बजे के स्थान पर दोपहर 03. 55 बजे रवाना होगी। इसे 04 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी। ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस भागलपुर से दोपहर 1.55 बजे के स्थान पर शाम 06. 55 बजे रवाना होगी। ये 05 घंटे पुनर्निर्धारित होगी। ट्रेन नंबर 53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर जमालपुर से दोपहर 02.08 बजे के स्थान पर शाम 4.18 बजे रवाना होगी, इसे 02 घंटे 10 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी। ट्रे नंबर 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जन सेवा एक्सप्रेस भागलपुर से दोपहर 2.05 बजे के बजाय शाम 4.05 बजे रवाना होगी यानि 02 घंटे पुनर्निर्धारित, ट्रे नंबर 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस मालदा से सुबह 09.30 बजे के बजाय दोपहर 12.00 बजे रवाना होगी तथा 02 घंटे 30 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी। ट्रेन नंबर 13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस साहिबगंज से दोपहर 03.20 बजे के बजाय रात्रि 8.20 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन को 05 घंटे के लिए रीशिड्यूलिंग की जाएगी। ट्रेन नंबर 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस दानापुर से सुबह 05. 20 बजे के बजाय सुबह 10.20 बजे रवाना होगी, इसे 05 घंटे पुनर्निर्धारित की जाएगी। ट्रेन नंबर 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस पटना से अहले सुबह 01.40 बजे के बजाय सुबह 06.40 बजे रवाना होगी, इसे 05 बजे पुनर्निर्धारित, ट्रेन नंबर 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस दुमका से दोपहर 02.10 बजे के बजाय शाम 7.10 बजे रवाना की जाएगी। इस ट्रेन को 05 बजे पुनर्निर्धारित की जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर को आज को मालदा डिवीजन में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।