Kishan G Maharaj Passes Away in Kolkata Community Mourns Loss पंडित किशन जी महाराज के निधन पर शोकसभा का आयोजन, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishan G Maharaj Passes Away in Kolkata Community Mourns Loss

पंडित किशन जी महाराज के निधन पर शोकसभा का आयोजन

बिशनपुर निवासी पंडित कृष्णानंद जी उपाध्याय किशन जी महाराज का 21 अप्रैल को कलकत्ता में निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बिशनपुर मारवाड़ी मंच ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 29 April 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
पंडित किशन जी महाराज के निधन पर शोकसभा का आयोजन

बिशनपुर, निज संवाददाता। किशनगंज निवासी पंडित कृष्णानंद जी उपाध्याय किशन जी महाराज का 21 अप्रैल को कलकत्ता में अप्रत्याशित रूप से असामायिक निधन होने से क्षेत्र के लोगों में गहरी शोक है। सोमवार को बिशनपुर मारवाड़ी मंच के सदस्यों के द्वारा अग्रसेन भवन बिशनपुर के प्रांगण में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि देते हुए किशन जी महाराज के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र खेतावत ने बताया कि किशन जी महाराज काफी धार्मिक परिवृत्ति के व्यक्ति थे। बिशनपुर बाजार के लोगों से उनका गहरा लगाव था,बिशनपुर बाजार के मारवाड़ी समाज के लोग उनके जजमान थे। बिशनपुर में समाज के सभी धार्मिक कर्मकांड उनके द्वारा ही किए जाते थे, उनका निधन बिशनपुर के लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है। बिशनपुर में आयोजित शोकसभा में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य नीरज अग्रवाल, विमल गर्ग, अनुराग मित्तल, राजेन्द्र खेतावत, संतोष अग्रवाल सहित मारवाड़ी युवा मंच के कई अन्य लोग व मारवाड़ी समाज की कई महिलाएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।