Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजInspecting Judge Visits Kishanganj Court and Kali Temple

जज ने कोर्ट कैंपस का किया निरीक्षण

जज ने कोर्ट कैंपस का किया निरीक्षण किशनगंज, संवाददाता। पटना उच्च न्यायालय के इंस्पेक्टिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 30 Aug 2024 06:53 PM
share Share

जज ने कोर्ट कैंपस का किया निरीक्षण किशनगंज, संवाददाता। पटना उच्च न्यायालय के इंस्पेक्टिंग जज राजेश कुमार वर्मा गुरुवार की देर शाम किशनगंज पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद सर्किट हाउस में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार,डीएम तुषार सिंगला व एसपी सागर कुमार ने इंस्पेक्टिंग जज का स्वागत बुके देकर किया। इसके बाद इंस्पेक्टिंग जज राजेश कुमार वर्मा शुक्रवार को किशनगंज शहर के प्रसिद्ध लाइन बूढ़ी काली मंदिर पहुंचे।

मंदिर में मां काली की पूजा अर्चना की। पूजा-अर्चना करने के बाद सीधे न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मंदिर परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार, एडीजे कुमार गुंजन, एडीजे मनीष कुमार, अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश विवेक भारद्वाज,एसडीएम लतीफुर रहमान, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, किशनगंज सदर थानाध्यक्ष संदीप, कुमार मौजूद रहे। कमेटी के सदस्य सुभजीत शेखर,मनोज मजूमदार ने इंस्पेक्टिंग जज को मां काली की फोटो देकर स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें