Woodvine Modern School Students Achieve Outstanding Results in 10th and 12th Grades वुडबाइन की आराध्या और प्रसाद किंजल स्कूल टॉपर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsWoodvine Modern School Students Achieve Outstanding Results in 10th and 12th Grades

वुडबाइन की आराध्या और प्रसाद किंजल स्कूल टॉपर

दरभंगा के वुडवाइन मॉडर्न स्कूल के छात्रों ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया। 12वीं में आराध्या मिश्रा ने 93.8% अंक प्राप्त कर टॉप किया, जबकि 10वीं में प्रसाद किंजल दिनेश ने 95.2%...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 14 May 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
वुडबाइन की आराध्या और प्रसाद किंजल स्कूल टॉपर

दरभंगा। वुडवाइन मॉडर्न स्कूल की प्राचार्य डॉ. नसरीन नवाब ने जानकारी दी है कि उनके स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 12वीं एवं 10वीं के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। 12वीं में आराध्या मिश्रा 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी है, जबकि कृष कुमार 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। 12वीं में बेहतरीन अंक लाने वालों में संस्कार कुमार, मयंक कुमार अग्रवाल, आर्यन कृष्ण झा, सबकत नूर, वंशिका कुमारी, भव्या कुमारी, अथर्व कुमार, माधवी माधव शामिल हैं। 10वीं के रिजल्ट में प्रसाद किंजल दिनेश को 95.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। वह स्कूल टॉपर बनी हैं। वहीं, आदर्श राज को 95 प्रतिशत, पलक राय को 94.2 प्रतिशत, सूरज कुमार झा को 94 प्रतिशत, अनुष्का सिंह को 93.2 प्रतिशत, शमन कहकशां, मो. असाद, अन्नु कुमारी, रोशन राज, गौतम कुमार, सुप्रिया राज एवं मो. जैद ने शानदार अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।