बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल के 94 प्रतिशत छात्रों का प्रदर्शन बेहतर
भागलपुर के बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल के छात्रों ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। 12वीं में 14 छात्रों ने शत प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त किया, जहां स्नेहा वर्मा ने 88 प्रतिशत अंक...

भागलपुर, वरीय संवाददाता बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल के छात्रों ने दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। 12वीं की परीक्षा में कुल 14 छात्र शामिल हुए थे। इन सभी का शत प्रतिशत परीक्षाफल रहा है। परीक्षा में स्नेहा वर्मा ने साइंस संकाय में 88 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में टॉप किया है। वहीं दसवीं में वृंदा भरद्वाज ने 95.4 प्रतिशत अंक लाकर माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है। जबकि अंतरा कुमारी और रेहान भारती ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया है। परीक्षा में कुल 42 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 94 प्रतिशत ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
जबकि 67 प्रतिशत बच्चों को डिस्टिंक्शन आया है। इनमें वृंदा भरद्वाज, अंतरा कुमारी, रेहान भारती, तुलसी, सिया रे, साक्षी कुमारी तथा प्रियांशु राज चौरसिया आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।