Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाPost Office Road Construction Delayed for a Year Despite Approval in Khagaria

प्राक्कलन के एक साल बाद भी शहर के पोस्टऑफिस रोड का नहीं हुआ निर्माण

ोज तीन की लीड:प्राक्कलन के एक साल बाद शहर के पोस्टऑफिस रोडप्राक्कलन के एक साल बाद शहर के पोस्टऑफिस रोडप्राक्कलन के एक साल बाद शहर के पोस्टऑफिस रोड

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 18 Sep 2024 08:01 PM
share Share

प्राक्कलन के एक साल बाद भी शहर के पोस्टऑफिस रोड का नहीं हुआ निर्माण ोज तीन की लीड:

प्राक्कलन के एक साल बाद भी शहर के पोस्टऑफिस रोड का नहीं हुआ निर्माण

एक साल पहले लगभग एक करोड़ की लागत से सड़क व ड्रैनेज निर्माण का बनाया गया है प्राक्कलन

सड़क के दोनों ओर आरसीसी नाले का भी होना है निर्माण

पीसीसी सड़क निर्माण का है प्रस्ताव

सड़क पर वर्षों से जलजमाव से लोगों की बढ़ी है परेशानी

नगर परिषद द्वारा करवाया जाना है सड़क का निर्माण

खगड़िया, नगर संवाददाता।

नगर परिषद क्षेत्र के मोहल्ले में वर्षों से जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए नगर परिषद ने योजना चलायी, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए नाले निर्माण पर रोक एक बार फिर वार्ड के लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं नगर परिषद क्षेत्र के पोस्टऑफिस रोड की। वर्षों से बने पुराने नाला के जाम होने के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही थी। हालांकि पूर्व में नगर परिषद वहां पर लगातार पंपसेट के माध्यम से जल निकासी कर रही थी, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं था। कुछ माह पूर्व नगर परिषद ने इस मोहल्ले के लोगों की समस्याओं को देखते हुए जल निकासी व आवागमन को सुलभ करने के लिए सड़क व नाले के निमाण को लेकर स्वीकृति दी और टेंडर की प्रक्रिया हुई। निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन फिर नाला का निर्माण बंद हो गया।

लगभग एक करोड़ के लागत से की जानी थी नाले व सड़क का निर्माण: नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक करोड़ की लागत से पोस्टऑफिस रोड यानि नगर थाना के तीन मुहानी से लेकर मोहल्ले के अंत तक बीच में पीसीसी सड़क व दोनों ओर नाले के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई। विभागीय प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य भी शुरू किया गया। नाले के निर्माण को लेकर गढ्ढे की खुदाई भी शुरू हुई, लेकिन चंूकि नाले का निर्माण उंचा किया जाना था। मोहल्ले के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई कि नाले के ऊंचा होने के कारण वर्षों पूर्व बने घरों में पानी प्रवेश का खतरा बढ़ जाएगा। इसके अलावा अन्य समस्याओं को लेकर भी मोहल्ले के कुछ लोगों ने विरोध किया। अंतत: नगर परिषद को निर्माण कार्य पर रोक लगाना पड़ा।

क्या होती है परेशानी: बताया जा रहा है कि घरों से निकलने वाले पानी एवं बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता है। जिसके कारण झील सी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में लोगों को पानी के दुर्गंध व आवागमन की समस्या से जूझना पड़ता है। जिसके कारण लोग परेशान रहते हैं। अलग बात है कि टैंक के माध्यम से बीच बीच में पानी निकासी की जाती है, लेकिन यह स्थायी उपाय नहीं है। इसके लिए आपसी सामंजस्य स्थापित करना जरूरी है।

मोहल्ले के लोगों से सामंजस्य स्थापित करने की अपील पर नहंी हुआ असर : नगर सभापति अर्चना कुमारी ने मोहल्ले के लोगों से अपील की कि वे लोग आपसी सामंजस्य स्थापित करें। मोहल्ले में बनने वाले सड़क व नाले के निर्माण में सहयोग करें। जिससे समस्याएं दूर हो। गी। इधर नगर सभापति ने कहा कि मोहल्ले के लोग एक तिथि निर्धारित करते हुए उन्हें व नप कार्यपालक पदाधिकारी को बैठक में शामिल करें। जिससे जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। नप सभापति ने कहा कि बोर्ड गठन होने के बाद उन्होंने इस पथ के नाला व सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता में शामिल करते हुए प्रक्रिया शुरु करवाई थी।

बोले सभापति:

शहर के पोस्टऑफिस रोड में सड़क व नाला निर्माण को लेकर प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्माण कार्य शुरू भी किया गया था, लेकिन फिर काम को बंद करना पड़ा। निर्माण कार्य जलद हो, इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।

अर्चना कुमारी, नगर सभापति, खगड़िया।

फोटो:

कैप्शन: शहर के पोस्ट ऑफिस रोड में सड़क पर जमा पानी।

पेज पंाच की लीड:

स्वच्छता ही सेवा: पौधरोपण समेत अन्य गतिविधियों का किया गया आयोजन

शहर के खेल भवन में मुख्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बापू मिडिल स्कूल में पौधरोपण कर लोगों को दिया गया संदेश

खगड़िया, नगर संवाददाता।

स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम की शुरुआत शहर के बापू मिडिल स्कूल, परिसर में पौधरोपण के साथ मंगलवार को किया गया। डीडीसी अभिषेक पलासिया, प्रभारी जिला परिषद अध्यक्ष नीकिता कुमारी, नगर परिषद के सभापति अर्चना कुमारी, जिप सदस्य रजनीकांत कुमार समेत स्कूल के शिक्षक, अन्य कर्मी आदि ने पौधरोपण कर इस अभियान की शुरूआत की गई। इस दौरान डीडीसी ने लोगों को पौधरोपण के माध्यम से एक संदेश देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को पौधरोपण करने की जरूरत है। इसके लिए हर किसी से आगे आने की अपील की। इसके साथ ही खेल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों द्वारा वि्न्निन प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कि ए गए।

जिलेभर में की गई विभिन्न प्रकार की गतिविधि: स्वछता ही सेवा अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर जिले के 113 विद्यालय में जीविका के सहयोग से पोषण वाटिका बनाई गई। जहां पौधरोपण किया गया। इसके अलावा गंगा ग्राम की साफ-सफाई एवं गंगा किनारे दीप प्रज्वलित किया गया ।

खेलभवन में किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस अभियान की शुरूआत को लेकर शहर के खेल भवन में छात्रों द्वारा नाटक, नृत्य, लोक गीत, जीविका दीदी के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में अपना अनुभव साझा किया गया। वहंी कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने स्वच्छता शपथ लिया गया । जबकि जीविका दीदी , विद्यालय के बच्चे के द्वारा रंगोली बनाया गया। वहीं नगर परिषद व नगर पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

मानसी नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वच्छता की दिलायी शपथ: मानसी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी ने मंगलवार को सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्चच्छता की शपथ दिलायी। इस मौके पर नगर उपसभापति पप्पू कुमार सुमन, वार्ड पार्षद हीरालाल यादव, रंजीत कुमार, रवि कुमार, अखिलेश कुमार के अलावा कैलाश कुमार आदि मौजूद थे। वही बीडीओ राजीव कुमार ने बलहा पंचायत में पौधरोपण किया। इस मौके पर मुखिया राजेश कुमार भारती उर्फ पप्पू, सरंपच सुबोध यादव, वार्ड सदस्य गुड्डु साह आदि मौजूद थे। वही सैदपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया विजेन्द्र यादव, सरपंच, पूर्व सरंपच सोगारथ यादव आदि थे।

फोटो: 27

कैप्शन: शहर के बापू मिडिल स्कूल में पौधरोपण के बाद उपस्थित डीडीसी, एडीएम, नगर सभापति व अन्य।

फोटो: 18

कैप्शन: मानसी: नगर पंचायत में स्वच्छता का संकल्प दिलाती मुख्य पार्षद प्रभा देवी।

चौथम: प्रखंड के 13 पंचायतों में लगाए गए फलदार वृक्ष

चौथम। एक प्रतिनिधि

स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर प्रखंड चौथम अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता हीं सेवा 2024 कार्यक्रम के बैनर तले त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड के13 प्राथमिक विद्यालयों में न्यूट्री गार्डेन की स्थापना की गई। एवं वहां 25-25 फलदार वृक्ष लगाए गये। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. मिन्हाज अहमद ने प्रखंड वासियों को स्वच्छता को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक ने जन प्रतिनिधियों को एवं आम लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार झा एवं बीपीएम (जीविका) राजेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर सभी पंचायत सेवक एवं सभी पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, लेखापाल सह आई.टी सहायक एवं पंचायत कार्यपालक सहायक अपने-अपने पंचायत में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय चौथम से की गई। जहां उपप्रमुख पूजा कुमारी राय की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया। वहीं मध्य विद्यालय नवटोलिया में प्रखंड प्रमुख शोभा देवी की उपस्थिति में स्वच्छता को लेकर शपथ दिलायी गई।

फोटो: 17

कैप्शन: चौथम: लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलातंी प्रखंड प्रमुख।

गोगरी: इटहरी मुखिया ने पौधारोपण कर किया जागरूक

गोगरी। प्रखंड के इटहरी पंचायत में मंगलवार को पौधरोपण जागरूकता अभियान चलाया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव प्रकाश उर्फ बबलू सिंह, उपप्रमुख अशोक पंत, उपमुखिया रोहित पटेल, पंचायत रोजगार सेवक ब्रजेश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक आवेश कुमार, के अलावे विभिन वार्ड के सदस्यों ने पंचायत में पौधा रोपण कर लोगो को जागरूक किया। उन लोगो ने कहा कि पौधा रोपण से मानव को कई फायदे है। इसलिए अपने अपने घर आंगन में पौधा रोपण करने के लिए जागरूक किया। वही मनरेगा योजना से सैकड़ों वृक्ष लगाया गया है।

फोटो: 25

कैप्शन: गोगरी: इटहरी पंचायत में पौधारोपण करते मुखिया।

बॉक्स:

बीडीओ ने स्कूल में फलदार वृक्ष लगाकर अभियान की शुरुआत की

बेलदौर, एक संवाददाता।

बोबिल पंचायत के हनुमाननगर गांव स्थित मिडिल स्कूल के परिसर में बुधवार को पोषण वाटिका के तहत आम का पेड़ लगाया गया। इसकी शुरुआत बीडीओ सतीश कुमार, मुखिया संगीता देवी, पूर्व सरपंच राजकुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक, वार्ड सदस्य के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

फोटो : 31

कैप्शन: बेलदौर: बुधवार को मिडिल स्कूल हनुमान नगर में वृक्षारोपण करते बीडीओ एवं मुखिया।

जरुरी::(फोटो: )

अग्निपीड़ितों को 22 तक मुआवजा नहंी मिला तो 23 को अंचल पर धरना

शिक्षक नेता ने एसडीओ को पत्र भेजकर 23 सितंबर को धरना देने की कही बात

अंचल कार्यालय पर दिया जाएगा धरना, चार माह से नहीं मिल पाया है अनुदान

खगड़िया, नगर संवाददाता

सदर प्रखंड के सोसायटी टोला के लगभग सात दर्जन एवं खैरी खुटहा पंचायत के दर्जनों घरों के अग्निकांड में घर जलने व अन्य क्षति के बाद भी मुआवजा नहीं दिए जाने के विरोध में आगामी 23 सितंबर को सदर अंचल परिसर में धरना दिया जाएगा। इस संबंध में शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने एसडीओ को आवेदन देकर कहा कि गत चार माह से अग्निपीड़तों को सरकारी स्तर पर मिलने वाले अनुदान की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इसके कारण अग्निपीड़ित काफी परेशान हैं। अग्नि पीड़ित सरकारी अनुदान की राशि को लेकर लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर काटते हुए परेशान हो गए हैं। लेकिन उनलोगों को अनुदान की राशि नही दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर 22 सितंबर तक अनुदान की राशि का भुगतान नहीं हुआ तो आगामी 23 को अंचल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।

फोटो:

कैप्शन: मनीष कुमार सिंह। (सिंगल फोटो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें