बेलदौर : मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत
बेलदौर में कुर्बन पंचायत के सठमा गांव की कृष्णा देवी ने अपने हिस्सेदारों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। आरोप है कि उन्होंने उसे और उसके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब आरोपी...

बेलदौर । एक संवाददाता कुर्बन पंचायत के सठमा गांव निवासी स्वर्गीय जवाहर यादव के पत्नी कृष्णा देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही हिस्सेदार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत की है। घायलावस्था में उसका इलाज परिजनों ने पीएचसी में करवाया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। घटना शुक्रवार के सबेरे नौ बजे के करीब की बताई जा रही है। इस क्रम में बीच बचाव करने के लिए आए उसके पुत्र को भी नामजदों ने मारपीट किया। आवेदन में आवेदिका ने सभी नामजद क्रमश: राजा कुमार, शशि यादव, गणेश यादव, रीता उर्फ चंदन देवी उसके हिस्से के जमीन में जबरन घर बना रहे थे।
जिसका विरोध करने पर नामजदों ने घटना को अंजाम दिया। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।