Inauguration of Passenger Train from Alouli to Khagaria Celebrations and Delays अलौली व खगड़िया के बीच चली ट्रेन, लोगों के खिले चेहरे, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsInauguration of Passenger Train from Alouli to Khagaria Celebrations and Delays

अलौली व खगड़िया के बीच चली ट्रेन, लोगों के खिले चेहरे

ोज तीन की लीड:अलौली व खगड़िया के बीच चली ट्रेन, लोगों के खिले चेहरेअलौली व खगड़िया के बीच चली ट्रेन, लोगों के खिले चेहरेअलौली व खगड़िया के बीच चली ट्रेन,

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 25 April 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
अलौली व खगड़िया के बीच चली ट्रेन, लोगों के खिले चेहरे

खगड़िया। निज प्रतिनिधि फरकिया के नाम से जाना जाने वाले अलौली से गुरुवार को पहली बार पैसेंजर ट्रेन के सफर का मजा लेकर हर कोई उत्साह से लवरेज था। अलौली से ट्रेन खुलने के इंतजार में लोगों की भीड़ मेला जैसा नजारा था। अलौली स्टेशन मास्टर ने हरी झंडी दिखाकर पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को शुरू किया। साथ ही पहली ट्रेन पर सांसद खुद सवार होकर खगड़िया तक का सफर किया। साथ ही में अलौली विधायक रामवृक्ष सदा सहित विभिन्न दलों के नेता से लेकर आम व गणमान्य लोग भी पहली ट्रेन का सफर कर खुश थे। साथ ही स्कूल से घर लौटने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक भी अलौली से पहली ट्रेन का सफर कर खगड़िया पहंुचकर खुश दिखे। साथ ही जो अलौली से खगड़िया आने वाले थे। वे पहली ट्रेन के सफर से ही आने के लिए स्टेशन पर ट्रेन चलने के लिए रुके रहे। ट्रेन से ही खगड़िया आने को लेकर देर तक रुके रहे। जैसे ही ट्रेन पर बैठे और ट्रेन अलौली से खुली हर कोई के चेहरे खुशी से लाल हो रहे थे। साथ ही लोग नारे भी बुलंद कर खुशी जता रहे थे। कोई ट्रेन से भीड़ की तो कोई सेल्फी ले रहे थे। ट्रेन के कामाथान व विशनपुर में रुकते हुए खगड़िया पहुंचने पर प्लेटफार्म पर उतरने के बाद पहले यात्रियों में सफर का आनंद आंखों से दिख रहा था। बड़ी संख्या में युवा खुशी से झूम रहे थे। खगड़िया से भी बड़ी संख्या में लोग ट्रेन पर चढ़कर सहरसा के सफर पर निकले। वही विशनपुर से लगभग एक दर्जन यात्री सहरसा तक ट्रेन पर यात्रा के लिए सवार हो गए। जब पता चला तो सहरसा वापसी में जल्दी दूसरी ट्रेन नहंी मिलेगी तो मानसी रेलवे स्टेशन में ही उतरकर घर लौट गए।

फोटो: 17

कैप्शन: गुरुवार को अलौली स्टेशन पर कार्यक्रम में भाग लेते लोग।

फोटो: 18

कैप्शन: गुरुवार को अलौली स्टेशन पर काउंटर पर टिकट के लिए लगी भीड़।

फोटो: 9

कैप्शन: गुरुवार को स्टेशन पर पहली पैसेंजर ट्रेन के सफर के लिए उत्साहित यात्री।

बॉक्स:

उदघाटन स्पेशल ट्रेन पहंुची तय समय से लेट, इंतजार में रहे लोग

अलौली-सहरसा पैसेंजर स्पेशल पहुंची 45 मिनट तो, सहरसा से चली अमृत भारत उदघाटन ट्रेन 25 मिनट लेट पहंुची

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

खगड़िया रूट में नई चली उदघाटन स्पेशल ट्रेन तय समय से देरी से पहंुची। उदघाटन स्पेशल ट्रेन के इंतजार में लोग धैर्य से जमे रहे। वहीं ट्रेन के स्वागत में स्टेशनों पर आम से लेकर खास तक बैठे रहे। जी हां, अलौली-खगड़िया नई रेल लाइन पर शुरू हुई पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जहां खगड़िया में पहले से तय समय से 45 मिनट देरी से पहंुची। खगड़िया में आने का समय 12.30 बजे पहल से तय था। पर, अलौली से ही देरी से खुलने से खगड़िया स्टेशन पर दोपहर 1.35 बजे पहंुची। जबकि अलौली स्टेशन से ट्रेन को 11.40 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का समय निर्धारित था। पर, अलौली से ही ट्रेन 12.25 बजे खुली। यानि अलौली से ही करीब 45 मिनट तय समय से देरी से चली। ऐसे में अलौली से खुलने के बाद कामाथान स्टेशन, विशनपुर स्टेशन पर उदघाटन स्पेशल ट्रेन के स्वागत में बैठे लोगों को पौने घंटे तक का इंतजार करना पड़ा। वहीं खगड़िया में भी ट्रेन के पहंुचने का इंतजार लोग करते रहे। ऐसे में मानसी सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर देरी से ट्रेन पहंुची। मानसी में 2:06 बजे पहुंची व 2:13 बजे सहरसा के लिए रवाना हुई। दूसरी ओर सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत उदघाटन ट्रेन भी खगड़िया में तय समय से लेट आई। यह ट्रेन के सहरसा से खुलने के बाद खगड़िया स्टेशन पर आने का समय 12.58 बजे था। जो खगड़िया स्टेशन पर दोपहर 1.23 बजे पहंुची। यानि अमृत भारत उदघाटन ट्रेन भी खगड़िया स्टेशन पर 25 मिनट देरी से पहंुची। इधर यह भी बता दें कि खगड़िया स्टेशन पर पहले आने का समय अलौली-सहरसा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का था। पर, इससे पहले सहरसा से खुली अमृत भारत उदघाटन ट्रेन एक नम्बर प्लेटफार्म पर जैसे ही पहंुची लोग मोबाइल में फोटो व वीडियो बनाने लगे। ट्रेन रुकते ही लोग ट्रेन के कोच में चढ़कर सेल्फी लेने लगे। इसके बाद जैसे ही प्लेटफार्म नंबर तीन पर अलौली से खुली स्पेशल पैसेजर ट्रेन पहंुची हर कोई उत्साहित होकर ट्रेन के साथ सेल्फी लेने लगे। ट्रेन लोगों से खचाखच भरा था। ट्रेन से उतरने वाले के साथ ही चढ़ने वालों की भी भीड़ देखी गई। हर कोई उत्साह के साथ ट्रेन पहला ट्रेन के सफर किया।

खगड़िया में अमृत भारत ट्रेन को सांसद ने दिखाई हरी झंडी

अलौली-सहरसा स्पेशल ट्रेन को भी किया गया रवाना

अलौली में टिकट के लिए लग गई थी काफी भीड़

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

05595 सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत उदघाटन ट्रेन को खगड़िया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पर गुरुवार को स्थानीय सांसद राजेश वर्मा गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। यहां मंच पर लगे स्क्रीन पर पीएम मोदी के लाइव प्रसारण को भी दिखा जा रहा था। इससे पहले वे अलौली स्टेशन पर 05594 अलौली-सहरसा स्पेशल ट्रेन को इस नई रूट पर पैसेंजर ट्रेन सेवा की शुरूआत हरी झंडी दिखाकर कर की गई। यहां के स्टेशन मास्टर कुमार विकास रंजन ने ट्रेन को रवाना कराया। इस दौरान सांसद राजेश वर्मा, अलौली विधायक रामवृक्ष सदा, लोजपा रामविलास पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुधन भगत, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, विद्यानंद दास सहित विभिन्न दलों के अन्य नेता व गणमान्य लोग मौजूद थे। खगड़िया स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत में पूवार्ेत्तर रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाषचन्द्र जोशी सहित अन्य नेता व गणमान्य लोग थे। वहीं स्टेशन अधीक्षक व रेल कर्मी मौजूद थे। इधर अलौली स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग पहली ट्रेन की सफर के लिए पहंुचे थे। वहीं ट्रेन देखने के लिए लोगों की हुजूम थी। यहीं हाल कामाथान स्टेशन व विशनपुर स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत में लोग पहंुचे थे। वहीं ट्रेन से सफर को भी उत्सुक थे। खगड़िया में भी अलौली-सहरसा स्पेशल ट्रेन का स्वागत किया गया। ट्रेन के चालक व गार्ड को माला पहनाकर स्वागत हुआ। इधर अलौली-सहरसा उदघाटन स्पेशल ट्रेन के इंजन बिना फूल माला के चला। जो चर्चा का विषय भी बना रहा। अलौली से पहली ट्रेन के सफर के लिए टिकट के लिए भारी भीड़ लग गई थी। अलौली स्टेशन पर पहले दिन 165 टिकट कटा। यहां से साढ़े तीन सौ से अधिक यात्री सफर की शुरुआत की। अलौली से खगड़िया तक का टिकट 10 रुपए लगा। उदघाटन स्पेशल ट्रेन को रवाना कराने के लिए स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहा। अलौली स्टेशन पर जहां जीआरपी खगड़िया व अलौली पुलिस सुरक्षा इंतजाम में मुस्तैद रहे। वहीं जीआरपी खगड़िया की स्कॉट टीम अलौली से सहरसा तक के लिए साथ निकले। वहीं खगड़िया स्टेशन पर भी आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात थे।

फोटो: 15

कैप्शन: गुरुवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट को माला पहनाते सांसद।

फोटो: 14

कैप्शन: गुरुवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद राजेश वर्मा।

फोटो: 1

कैप्शन: गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर टिकट दिखाते ट्रेन के यात्री।

फोटो: 6

कैप्शन: गुरुवार को अलौली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का अभिवादन करते सांसद।

फोटो: 20

कैप्शन: गुरुवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन पहुंचने पर नारा लगाकर स्वागत करते लोग।

अलौली से पैसेंजर ट्रेन चलने से विकास को मिलेगी गति: पूनम

कार्यक्रम में दो मिनट का मौन धारण कर पहलगाम में मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि

ट्रेन के स्वागत में गर्मी के बाद भी डटे रहे पंडाल में लोग

खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले के मानसी रेलवे स्टेशन में अलौली से जैसी ही 2:06 बजे पैसेंजर ट्रेन पहुंची लोगों का हुजूम देखने के लिए उमड़ पड़ा। वही पूर्व सदर विधायक के नेतृत्व में लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर रोशन कुमार, गार्ड रंजीत कुमार का स्वागत किया। इससे पहले पूर्व सदर विधायक ने कहा कि इस ट्रेन के परिचालन से जिले के फरकिया इलाके के विकास को गति मिलेगी। ट्रेन परिचालन से लोगों के ढाई दशकों बाद सपना साकार हुआ। कार्यक्रम में पहले दो मिनट का मौन धारण कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धाजलि दी गई। मौके पर सोनपुर डीएन टू हफीजुल रहमान, चीफ टीटीई विश्वजीत, रेल अधिकारी प्रवीण कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमारझा, जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार, जई रामानुज रंजन, आर्किटेक्ट सांसबवीर, शिक्षक नेता राकेश कुमार रोशन, जदयू नेता राजनीति सिंह, भाजपा नेता राजाराम सिंह, गोपाल कृष्ण चौधरी, नवीन कुमार सिन्हा, पवन कुमार, राजद नेता नंदलाल मंडल, पंकज कुमार निराला आदि मौजूद थे।

फोटो: 5

कैप्शन: गुरुवार को मानसी रेलवे स्टेशन में नई ट्रेन के ड्राइवर का स्वागत करती पूर्व विधायक पूनम देवी यादव।

बॉटम:

खगड़िया से अलौली तक चली पैसेंजर, कुशेश्वर स्थान तक कब तक चलेगी ट्रेन आवाज हुआ मुखर

44 किलोमीटर लंबी खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना में 18.5 किलोमीटर तक शुरू हुई यात्री ट्रेन सेवा

वर्ष 1998 में इस परियोजना को दी गई थी स्वीकृति, 26 साल के इंतजार बाद फरकिया से चली ट्रेन

खगड़िया। राजीव कुमार

फरकिया के नाम से लेकर कई मायनों में खास पहचान रखने वाला अलौली के लोगों को गांव से सीधे ट्रेन से सफर करने का 26 साल पहले दिखा गुरुवार को पूरा हुआ। इस सपना के पूरा होने साथ ही अब अलौली से सीधे कुशेश्वर स्थान तक रेल से सफर करना कब तक साकार होगा इंतजार बांकी है। अलौली से खगड़िया तक जिस 18.5 किलोमीटर नई रेल लाइन पर गुरुवार से पैसेंजर ट्रेन चलाने की शुरूआत की गई है यह रेलखंड सीधे आगे दरभंगा जिले को जोड़ने के लिए कुशेश्वर स्थान तक जानी है। यह रेल लाइन खगड़िया जिला मुख्यालय सहित अलौली प्रखंड मुख्यालय से लेकर नदी के पार के कई जो आज भी फरकिया के नाम से ही जाना जाता है। सीधे दरभंगा जिलान्तर्गत कुशेश्वर स्थान तक रेल मार्ग से जुड़ने वाला है। जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत नदी के पार के सुदूर गांव शहरबन्नी में जन्मे रामविलास पासवान जब केन्द्र में रेल मंत्री बने तो खगड़िया को दरभंगा से जोड़ने के लिए अपने गृह प्रखंड व पैत्रिक गांव शहरबन्नी होकर 44 किलोमीटर लंबी खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना को पिछले 26 साल पहले 1998 में अपने रेलमंत्री काल में स्वीकृत किया था। तब 2007 में ही परियोजना को पूरी होनी थी। पर, 26 साल बाद भी परियोजना का आधे से अधिक भाग ट्रेन चलने लायक नहीं हुआ। तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने जो सपना अपने गांव शहरबन्नी होकर ट्रेन गुजरने का सपना देखकर योजना स्वीकृत की थी वह 26 साल बाद अलौली तक ही पहंुच सकी। आगे शहबन्नी होते हुए कुशेश्वर स्थान तक बची 25.5 किलोमीटर तक कब तक ट्रेन चलती है यह उम्मीद उनके केन्द्रीय मंत्री पुत्र चिराग पाससवान व उनके पार्टी के ही स्थानीय सांसद राजेश वर्मा से लोगों को आस बढ़ी है। जाहिर है कि इस रेल परियोजना के अंतर्गत ही 18.5 किलोमीटर खगड़िया से अलौली तक पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए भी इंतजार वर्षों से थी। इसके लिए स्थानीय सांसद की पहल भी लोगों ने देखी। संसद में लगातार आवाज उठाते रहे। साथ ही स्थानीय समाजसेवियों की आन्दोलन भी लगातार चला। जिस पर आज अलौली से पहली बार खुली पैसेंजर ट्रेन का सफर का सपना पूरा किया। अब अलौली से आगे कुशेश्वर स्थान तक जल्द रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा हो तो ट्रेन पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने की पर निगाह टिकी है।

कुशेश्वर स्थान तक रेल जुड़े तो फरकिया लिखेगी विकास की गाथा: खगड़िया जिला मक्का उत्पादन में एशिया में पहला स्थान रखता है। इसलिए अलौली में रैक प्वाइंट भी बना है। यहां से पिछले तीन सालों में मक्का के कई रैक खुले भी हैं। फिलहाल अलौली जिला मुख्यालय से रेल मार्ग से जुड़ते हुए सहरसा व समस्तीपुर तक जुड़ गया है। अब इस रूट को अन्य रूटों से भी जोड़ने की जरूरत है। जिससे कुशेश्वर स्थान होते हुए रेल के अन्य मुख्य मार्ग से जुड़कर विकास की गाथा तेजी से लिख सके।

बॉक्स :

...आखिर फरकिया से चलने लगी पैसेंजर ट्रेन

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

आखिर फरकिया से यात्री ट्रेन चलने लगी। अलौली प्रखंड अब सीधे रेल सेवा से जुड़ गया। खगड़िया मुख्यालय तक ट्रेन से आ जा सकेंगे। वहीं सहरसा व समस्तीपुर भी सीधे आवाजाही होगी। सहरसा से मेमू ट्रेन चलकर खगड़िया होते हुए अलौली स्टेशन पहंुचेगी। वापसी में अलौली से खुलकर खगड़िया होते हुए बिथान-समस्तीपुर होते हुए अलौली होकर वापस खगड़िया से सहरसा को जाएगी। ट्रेन अलौली से खुलकर कामाथान, विशनपुर को जोड़ते हुए खगड़िया मुख्य रेल मार्ग पहंुचेगी। इससे बड़ी आबादी सीधे रेल सेवा से आवाजाही के लिए जुड़ गया है।

कहते हैं सांसद:

खगड़िया से कुशेश्वर स्थान तक रेल परिचालन सेवा इस कार्यकाल तक ही पूरा हो जाएगा। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।

राजेश वर्मा, सांसद, खगड़िया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।