महिला संवाद: प्राइमरी स्कूल में बालिका छात्रावास की हो स्थापना
पेज चार की लीड:महिला संवाद: प्राइमरी स्कूल में बालिका छात्रावास की हो स्थापनामहिला संवाद: प्राइमरी स्कूल में बालिका छात्रावास की हो स्थापनामहिला संवाद

खगड़िया । नगर संवाददाता जिलेके विभिन्न प्रखंडों में जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का गुरुवार को आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाएं अपनी अपनी बातें रख रही हैं। महिला संवाद के मौके पर मानसी प्रखंड के वार्ड नंबर 11 में चकहुसैनी पंचायत में जीविका दीदियों ने शौचालय निर्माण की मांग की है। पंचायत पूर्वी ठाठा के वार्ड 14 में प्राइमरी स्कूल में बालिका छात्रावास की मांग की गयी है। अलौली के हरिपुर पंचायत के अंतर्गत महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए ग्रामीण बाजार एवं हाट की मांग की। वहीं हाईस्कूल के प्रांगण में खेल स्टेडियम के निर्माण कराए जाने की भी बात कही।
राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को गति देने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं के लिए नयी उम्मीद लेकर आया है। 18 अप्रैल से शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत हरेक प्रखंड में महिला संवाद रथ लगातार भ्रमणशील हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित इन गाड़ियों में एलईडी स्क्रीन, वीडियो फिल्म प्रदर्शन, सेल्फी पॉइंट, स्टैंडी, लीफ्लेट्स वितरण तथा वीडियो कॉंफ्रेंसिंग की सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रत्येक वाहन प्रतिदिन दो कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। सामाजिक विकास एवं सुधार पर हो रही है चर्चा: महिला संवाद के मौके पर महिलाएं सामाजिक विकास एवं सुधार संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से बल प्रदान करने के लिए महिला संवाद में शपथ भी दिलाया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि बच्चों के लिए साइकिल एवं पोशाक योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजना गाँव तक पहुंची है। आवास एवं शौचालय के मुद्दे भी सामने आ रहे हैं। अधिकांश जगह से स्मार्ट मीटर को हटाने के लिए महिलाओं द्वारा मांग किया जा रहा है। वहीं ग्राहक सेवा केंद्र , महिला चौकी, बस एवं शौचालय आदि की भी मांग रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त ग्राम संगठन महिलाओं को बैठने के लिए जीविका भवन का निर्माण, बकरी शेड का निर्माण, वृद्धा पेंशन मे वृद्धि, विधवा पेंशन मे वृद्धि, पानी लगने के समस्या, गांव के स्तर पर खेल के मैदान आदि विषयों पर अपना सुझाव रख रहीं है। ग्रामीण महिलाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है। जिससे कि आगे चलकर उसका समुचित लाभ ले पाएगी। इसके साथ ही महिलाओं से सुझाव को भी लिया जा रहा है कि व्यक्तिगत अथवा सार्वजनिक हित में और सरकार से क्या अपेक्षाएं रखती हैं। सुझावों को संकलित कर प्राथमिकता निर्धारण की जा रही है और उसका दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। आगे उसे जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को भेजा जाएगा ताकि उसपर विचार कर नीतिगत निर्णय लिया जा सके। वही मानसी में बीडीओ राजीव कुमार ने सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर जीविका के प्रखंड समन्वयक घनश्याम दीनबंधु आदि मौजूद थे। फोटो: 23 कैप्सन: खगड़िया में आयोजित महिला संवाद के मौके पर उपस्थित महिलाएं। फोटो: 22 कैप्सन: मानसी: गुरुवार को आयोजित महिला संवाद का उद्घाटन करते बीडीओ। फोटो लीड: : पीकू वार्ड 24 नंबर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।