बिहार पुलिस में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का किया गया सम्मान
खगड़िया में पसराहा थाना के सोनडीहा में बिहार पुलिस के अंतिम चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें सात लोगों का चयन हुआ। डॉ दिनेश कुमार ने सफल और असफल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि...

खगड़िया। एक प्रतिनिध पसराहा थाना के सोनडीहा में बिहार पुलिस में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें सोनडीहा से रेशम रानी,कोमल कुमारी, छोटी कुमारी, गुड़िया कुमारी, डोली कुमारी,शिल्पी कुमारी रिमझिम कुमारी और साहेब कुमार सहित कुल सात लोगों का चयन चयन हुआ है। वहीं महद्दीपुर से रिमझिम कुमारी,राखी कुमारी,बैसा के विनीता कुमारी ,चकहर के मौसम कुमारी का अंतिम रूप से चयन हुआ है। उपस्थित सफल और असफल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि जीवन मे सफलता-असफलता तो आती जाती रहती है। पर असफलता,सफलता के लिए एक और द्वार खोल देती है। इस अवसर पर बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा में कक्षा 11-12(पी.जी.टी.) में सफल होने के लिए प्रमोद कुमार राही, कक्षा 6-8 (टीजीटी)के लिए संत कुमार और कक्षा 6-8(टीजीटी)के लिए दिनेश कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक रश्मि रंजन, निशान्त कुमार,रौशन कुमार,पंसस जयचन्द्र कुमार, राजू कुमार, सागर कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।